जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दिल्ली वाले घर पर गुरुवार (22 फरवरी) को सीबीआई ने छापेमारी की है. घर के अलावा सीबीआई ने ये छापेमारी 30 अन्य ठिकानों पर भी की है.
CBI Raid: गुरुवार (22 फरवरी) की सुबह दिल्ली में जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर एवं 30 ठिकानों पर CBI ने छापेमारी की है. CBI ने ये छापेमारी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट मामले को लेकर की है. इससे पहले भी सत्यपाल मलिक पर बीमा घोटाले को लेकर सीबीआई की कार्रवाई हो चुकी है.
पिछले महीने भी सीबीआई ने दिल्ली और जम्मू में भ्रष्टाचार के संबंध में 8 ठिकानों पर छानबीन की थी. ये छापेमारी हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर परियोजना के नाम पर 2200 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के संबंध में की जा रही है.
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर में 23 अगस्त, 2018 से 30 अक्तूबर 2019 तक राज्यपाल रहे. इसी दौरान मलिक ने ये आरोप लगाया था कि उन्हें देश में कई परियोजना से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए करीब 300 करोड़ की रिश्वत देने की कोशिश की गई थी.
‘में किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं’ ,छापेमारी को लेकर बोले सत्यपाल मलिक
इस छापेमारी को लेकर सत्यपाल मलिक ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि 3-4 दिनों से मैं बीमार हूं जिसकी वजह से मुझे अस्पताल तक में भर्ती होना पड़ा. लेकिन इन सब के बावजूद मेरे मकान में जबरदस्ती तानाशाही करके सरकारी एजेंसियों द्वारा छापेमारी की जा रही है. यही नहीं मेरे जानने वालों को भी लगातार बेवजहा परेशान किया जा रहा है. इसके बाद वे बोलते हैं कि में किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं.
ये भी पढ़ें– 34 साल की मेहनत, 2 कर्मचारी से शुरुआत, अब 67500 करोड़ का कारोबार, बाप-दादा से कुछ नहीं मिला, खुद बनाया मुकद्दर