All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

इस कंपनी को Railway से मिला ₹396.25 का ऑर्डर, सालभर में दिया 155% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Power Mech Share Price: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की पावर मेक प्रोजेक्ट्स (Power Mech Projects) को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) से 396.25 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) है. एक साल में शेयरधारकों को 155 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें– लिक्विडिटी में सुधार के लिए केनरा बैंक बोर्ड ने 1:5 स्टॉक स्पिलिट को दी मंजूरी, जानें- बैंक ने क्यों उठाया ये कदम?

Power Mech Order Detail

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी Power Mech को South East Central Railway से 396.25 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में दाधापारा-सेलाहादागोरी और निपानिया-भाटापारा-हथबंध स्टेशनों के बीच ईपीसी आधार पर इलेक्ट्रिफाइड चौथी रेलवे बीजी लाइन बनाना है. इसकी लागत 396.25 करोड़ रुपये है.

Power Mech Q3 Results

चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Power Mech Projects Ltd) का कंसोलिडेटे नेट प्रॉफिट 22.5 फीसदी बढ़कर 62 करोड़ रुपये रहा.

ये भी पढ़ें–Income Tax: करदाताओं को 1 लाख रुपये तक का टैक्स बकाया भरने से मिली राहत, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 50.6 करोड़ रुपये था. सालाना आधार पर कंपनी की कुल आय 912 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,114.9 करोड़ रुपये हो गई. 

बता दें कि हैदराबाद स्थित पावर मेक प्रोजेक्ट्स पावर और इंफ्राक्स्ट्रक्चर सेक्टर में कई प्रकार की सर्विसेज देने वाली अग्रणी इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक है.

Power Mech Projects Share Price

मल्टीबैगर पावर मैक प्रोजेक्ट्स के शेयर ने शेयरधारकों को तगड़ा मुनाफा दिया है. एक साल में शेयर का रिटर्न 155 फीसदी है. जबकि यह 1 महीने 6 फीसदी, 3 महीने में 30 फीसदी और 6 महीने में 32 फीसदी चढ़ा है.

ये भी पढ़ें– Share Market Today: सेंसेक्स 354 अंक फिसला, 22,150 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

स्टॉक (Power Mech Projects Share Price) का 52 वीक हाई 5,544 और लो 2,006.25 है. कंपनी का मार्केट कैप 8,232.96 करोड़ रुपये है. 26 फरवरी को स्टॉक 5208.05 के स्तर पर बंद हुआ.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top