टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने खुद जानकारी दी है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं. हर बार की तरह इस बार भी देश में लोकसभा चुनाव में कई पूर्व खिलाड़ियों के चुनाव लड़ने की खबरें हैं.
नई दिल्ली. दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह क्या सियासी पिच पर नई पारी खेलने जा रहे हैं? देश में कुछ महीने बाद लोकसभा का चुनाव होने जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी कई पूर्व खिलाड़ियों के चुनाव लड़ने की खबरें जोरों पर है. उन्हीं में स एक युवराज सिंह का नाम भी शामिल था. बताया जा रहा था कि युवराज पंजाब के गुरदासपुर से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व मैच विनर खिलाड़ी ने शुक्रवार रात कंन्फर्म कर दिया कि फिलहाल उनका राजनीति में उतरने का कोई इरादा नहीं है.
ये भी पढ़ें– तकलीफ होगी, होने दो…, ईशान किशन- श्रेयस अय्यर से सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट छीने जाने पर बोले कपिल देव
ऐसी खबरें थीं कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) गुरदासपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन युवी ने इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया है. युवराज ने ट्वीट किया, ‘ मीडिया रिपोर्ट के विपरीत, मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. मेरा पैशन जरूरत मंद लोगों की मदद करना और उन्हें सपोर्ट करना है. मैं @YOUWECAN फाउंडेशन के जरिए ऐसा करता रहूंगा. अपनी अपनी क्षमता के मुताबिक समाज में अंतर पैदा करते रहें.’
ये भी पढ़ें– यशस्वी को चाहिए 120 रन, एक सीरीज में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड! गावस्कर-कोहली छूटेंगे पीछे
युवराज सिंह ने बताया कि वो चुनाव लड़ेंगे या नहीं.
ये भी पढ़ें– 131 बॉल में पलट गया मैच, इंग्लैंड के जबड़े से छीन ली जीत, टीम इंडिया के गेंदबाज ने बल्ले से किया करिश्मा
टी20 और वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं युवराज सिंह
युवराज सिंह के पूर्व साथी क्रिकेटर गौतम गंभीर वर्तमान में पूर्वी दिल्ली से भाजपा के सांसद हैं. युवराज सिंह ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. युवराज अपने हरफनमौला खेल से कई बार टीम को जीत दिला चुके हैं. वह टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे. इसके बाद 2011 में वनडे विश्व कप चैंपियन टीम के भी मेंबर रहे थे. वनडे विश्व कप में उन्होंने गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था.