All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

भारत ने UAE, बांग्लादेश को 64,400 टन प्याज एक्सपोर्ट की दी अनुमति, वाणिज्य मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

ONION

भारत ने प्याज के निर्यात से प्रतिबंध को हटाते हुए UAE, बांग्लादेश को 64,400 टन प्याज एक्सपोर्ट के लिए अनुमति दे दी है. वाणिज्य मंत्रालय ने इसके बारे में अधिसूचना जारी की है.

ये भी पढ़ें:– Petrol Diesel Prices: कई राज्यों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, देखें क्या है आपके यहां का रेट

सरकार ने नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (NCEL) के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और बांग्लादेश को 64,400 टन प्याज के एक्सपोर्ट की अनुमति दे दी है. वाणिज्य मंत्रालय ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है.

बांग्लादेश को जहां 50,000 टन प्याज के एक्सपोर्ट की अनुमति दी गई है, वहीं यूएई को 14,400 टन प्याज का एक्सपोर्ट किया जाएगा.

विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने एक अधिसूचना में कहा कि NCEL के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात को तिमाही 3,600 टन की सीमा के साथ 14,400 टन प्याज का एक्सपोर्ट अधिसूचित किया गया है.

DGFT वाणिज्य मंत्रालय की इकाई है जो इंपोर्ट और एक्सपोर्ट से संबंधित मानदंड को देखती है.

बांग्लादेश को एक्सपोर्ट के बारे में कहा गया है कि इसका तौर-तरीका एनसीईएल उपभोक्ता मामलों के विभाग के साथ विचार-विमर्श में तय करेगा.

ये भी पढ़ें:– वेदांता के लाखों निवेशकों के लिए बड़ा मौका, कंपनी ने बताया 3 साल का प्लान, निवेश करने वालों का बढ़ेगा पैसा

हालांकि, प्याज के एक्सपोर्ट पर अभी प्रतिबंध है लेकिन सरकार कुछ मित्र देशों को एक निश्चित मात्रा में इसके एक्सपोर्ट की अनुमति देती है.

इस एक्सपोर्ट की अनुमति सरकार द्वारा अन्य देशों से मिले अनुरोधों के आधार पर दी जाती है.

पिछले साल आठ दिसंबर को सरकार ने घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों को नियंत्रण में रखने के मकसद से इस साल 31 मार्च तक प्याज के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया था.

इससे पहले केंद्र ने अक्टूबर, 2023 में कंज्यूमर्स को राहत देने के लिए रीटेल मार्केट में 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बफर स्टॉक के प्याज की बिक्री बढ़ाने का फैसला किया था.

कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार पहले भी कई कदम उठा चुकी है. सरकार ने 28 अक्टूबर को 31 दिसंबर, 2023 तक प्याज एक्सपोर्ट पर 800 डॉलर प्रति टन का मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (MEP) लगाया था.

अगस्त में भारत ने प्याज पर 31 दिसंबर, 2023 तक 40 प्रतिशत का एक्सपोर्ट शुल्क लगाया था.

ये भी पढ़ें:– Paytm पर संकट के बीच Flipkart ने लॉन्च किया UPI हैंडल, जानिए क्या है ये और कैसे करता है काम

चालू वित्त वर्ष में एक अप्रैल, 2023 से चार अगस्त, 2023 के बीच देश से 9.75 लाख टन प्याज का एक्सपोर्ट किया गया. मूल्य के लिहाज से शीर्ष तीन इंपोर्टर देश बांग्लादेश, मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top