All for Joomla All for Webmasters
समाचार

हर शहर में खुलेगा एक बैंक, चुनाव से पहले मोदी सरकार का एक और तोहफा, अमित शाह ने बताया क्या है प्लान

Amit Shah: लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले मोदी सरकार ने लोगों को एक और तोहफा दिया है. केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज बड़ा ऐंलान करते हुए कहा कि हर शहर में एक सहकारी बैंक खुलेगा.

ये भी पढ़ें– भारत में 10 वर्षों में गरीबी में गिरावट, मोदी सरकार की कई कल्याणकारी कार्यक्रमों का नतीजा: ब्रुकिंग्स रिपोर्ट

अमित शाह ने शनिवार को राष्ट्रीय शहरी सहकारी वित्त एवं विकास निगम (NUCFDC) की शुरुआत की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही हर शहर में एक शहरी  सहकारी बैंक खुलेंगे. 

आरबीआई ने एनयूसीएफडीसी को गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी और शहरी सहकारी बैंकिंग क्षेत्र के लिए एक स्व-नियामक संगठन के रूप में काम करने की मंजूरी दी है. अमित शाह ने कहा कि 20 साल बाद एनयूसीएफडीसी की स्थापना हुई है. यह वक्त की मांग है.  मुझे खुशी है कि आरबीआई ने इसके लिए मंजूरी दे दी है.

ये भी पढ़ें– PM मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, लोकसभा के लिए BJP की पहली लिस्ट में 195 नाम

उन्होंने कहा कि शहरी सहकारी बैंक भारत में लंबे समय से काम कर रहे हैं, लेकिन वे तेजी से वृद्धि नहीं कर सके. 

अमित शाह ने आगे कहा कि ये बैंक देश की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. एनयूसीएफडीसी का मुख्य उद्देश्य शहरी सहकारी बैंकों को बैंकिंग विनियमन अधिनियम का पालन करने और उन्हें पेशेवर बनाने में मदद करना होना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में कुल 11,000 शाखाओं वाले 1,500 से अधिक शहरी सहकारी बैंक हैं और इनमें पांच लाख करोड़ रुपये जमा हैं.

ये भी पढ़ें– बायजू से आई एक और बुरी खबर, कर्मचारियों को सैलरी भी नहीं दे पाएगी कंपनी, CEO ने कहा- सॉरी..

इस कार्यक्रम में सहकारिता राज्य मंत्री बी एल वर्मा, वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड, सहकारिता सचिव आशीष भूटानी और एनयूसीएफडीसी के चेयरमैन ज्योतिंद्र मेहता उपस्थित थे.   

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top