All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

RK Swamy IPO पर टूट पड़े लोग, कुछ ही देर में पूरा भरा, ग्रे मार्केट का भी आया दिल, ब्रोकरेज बुलिश

IPO

RK Swamy IPO GMP Today- आरके स्‍वामी आईपीओ को ग्रे मार्केट से अच्‍छा समर्थन मिल रहा है. वहीं, कई ब्रोकरेज हाउसेज ने भी इस आईपीओ में पैसा लगाने की सलाह निवेशकों को दी है.

RK Swamy IPO : इंटीग्रेटेड मार्केटिंग सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी आरके स्वामी के आईपीओ (RK swamy IPO) को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया है. आज खुले इस इश्‍यू के शेयरों के लिए निवेशक 6 मार्च तक बोली लगा सकते हैं. आईपीओ के खुलने के कुछ ही घंटों में यह पूरी तरह भर गया. दोपहर तक इसे 1.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिल गया था. कंपनी ने आईपीओ खुलने से ही पहले एंकर निवेशकों से 187.22 करोड़ रुपये जुटाए थे. आरके स्‍वामी आईपीओ को ग्रे मार्केट में खूब समर्थन मिल रहा है. ग्रे मार्केट में इश्‍यू के शेयर 31 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंकमाई का मौका! अगले हफ्ते 3 कंपनियों के खुलेंगे IPO, ₹1325 करोड़ जुटने की उम्मीद, जान लें जरूरी डीटेल्स

कंपनी इस आईपीओ के जरिए 424 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी अपने आईपीओ में 173 करोड़ के नए शेयर जारी करेगी वहीं, बाकी 250.56 करोड़ रुपये के शेयरों को कंपनी के प्रमोटरों और शेयरधारकों की ओर से बिक्री के लिए रखा गया है. इसमें प्रमोटर श्रीनिवासन 17.88 लाख शेयर, और नरसिम्हन कृष्णास्वामी 17.88 लाख शेयर, निवेशक इवान्स्टन पायनियर फंड LP 44.45 लाख शेयर और प्रेम मार्केटिंग वेंचर्स LLP 6.78 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे.

RK Swamy आईपीओ प्राइस बैंड
कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 270 से 288 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है. ऊपरी भाव पर कंपनी अपने आईपीओ से करीब 424 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. वहीं, इसका कुल मार्केट कैप इस भाव पर करीब 1,450 करोड़ रुपये आंका गया है. आरके स्वामी के आईपीओ के लिए निवेश लॉट साइज के हिसाब से बोली लगा सकते हैं. एक लॉट में कंपनी के 50 शेयर होंगे. रिटेल निवेशक न्यूनतम 1 और अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंPlatinum Industries IPO: शेयर हुआ अलॉट, BSE पर करें चेक, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस

GMP दे रहा मुनाफे का संकेत
आरके स्‍वामी आईपीओ को ग्रे मार्केट से अच्‍छा समर्थन मिल रहा है. ग्रे मार्केट में इश्‍यू के अनलिस्टिड शेयर 90 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. इस लिहाज से आईपीओ निवेशकों को 31 फीसदी लिस्टिंग गेन मिल सकता है और और अपर प्राइस बैंड के हिसाब से शेयर बाजार में शेयर 378 रुपये में लिस्‍ट हो सकते हैं.

ये भी पढ़ेंइस हफ्ते तीन कंपनियों के IPO खुलेंगे, 1,325 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद

ब्रोकरेज ने दी ‘सब्‍सक्राइब’ रेटिंग
कई ब्रोकरेज हाउसेज ने भी आरके स्‍वामी आईपीओ में पैसा लगाने की सलाह दी है. केनरा बैंक सिक्‍योरिटीज ने लिस्टिंग गेन के लिए इस आईपीओ को ‘सब्‍सक्राइब’ रेटिंग दी है. रिलायंस सिक्‍योरिटीज ने लॉग टर्म के लिए ‘सब्‍सक्राइब’ रेटिंग दी है. इसी तरह आनंद राठी ने भी लॉन्‍ग टर्म के लिहाज से इस आईपीओ में पैसे लगाने की सलाह निवेशकों को दी है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top