All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Platinum Industries IPO: शेयर हुआ अलॉट, BSE पर करें चेक, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस

ipo (1)

Platinum Industries IPO Allotment Status: स्टेब्लाइजर्स बनाने वाली कंपनी प्लेटिनम इंडस्ट्रीज भी शामिल है. यह 29 फरवरी को बंद हुआ. अंतिम दिन 99 गुना भरा. कंपनी ने 235 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया.

Platinum Industries IPO Allotment Status:प्राइमरी मार्केट में धड़ाधड़ पब्लिक इश्यू खुल रहे. इसमें स्टेब्लाइजर्स बनाने वाली कंपनी प्लेटिनम इंडस्ट्रीज भी शामिल है. यह 29 फरवरी को बंद हुआ. अंतिम दिन 99 गुना भरा. कंपनी ने 235 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया. शेयर BSE और NSE पर 5 मार्च को लिस्ट होगा. उससे पहले IPO में शेयर अलॉट हुआ है. अगर आपने भी पैसा लगाया तो BSE पर आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंआज शेयर बाजार की छुट्टी कैंसिल, कुछ खास होने वाला है, टाइमिंग में बदलाव, नियम भी बदले

Platinum Industries IPO: Allotment Status

Step 1: BSE के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और ‘Status of Issue Application’ पर क्लिक करें या https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर डायरेक्ट विजिट करें
Step 2:  सेक्शन में ‘Issue Type’ जाएं, ‘Equity’ सलेक्ट करें 
Step 3: ड्रॉपडाउन मेन्यू से ‘Platinum Industries’ चुने
Step 4: अब अपना एप्लीकेशन नंबर या PAN नंबर भरें
Step 5: फिर ‘I am not a Robot’ पर क्लिक करें और सबमिट करें

ये भी पढ़ेंShare Market Today: शनिवार को हुआ स्पेशल ट्रेडिंग सेशन, रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

Platinum Industries IPO

27 से 29 फरवरी तक खुला 
इश्यू प्राइस: 171 रुपए प्रति शेयर 
लॉट साइज: 87 शेयर 
इश्यू साइज: 235.32 करोड़ रुपए
शेयर लिस्टिंग: 5 मार्च 

ये भी पढ़ेंकमाई का मौका! अगले हफ्ते 3 कंपनियों के खुलेंगे IPO, ₹1325 करोड़ जुटने की उम्मीद, जान लें जरूरी डीटेल्स

Platinum Industries: क्या करती है कंपनी?

Platinum Industries की शुरुआत साल 2016 के अगस्त महीने में हुई. यह मुख्य रूप से स्टेब्लाइजर्स का उत्पादन करती है. बिक्री के मामले में देश की तीसरी सबसे बड़ी PVC स्टेबलाइजर कंपनी है. कंपनी की सालाना क्षमता 36,000 टन है. 

Platinum Industries के प्रोडक्ट्स PVC पाइप, PVC प्रोफाइल, PVC फिटिंग्स, इलेक्ट्रिकल्स और केबल्स, SPC फ्लोर टाइल्स, सख्त PVC फोम बोर्ड और पैकेटिंग मैटेरियल में इस्तेमाल होता है. महाराष्ट्र के पालघर में कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. कृष्णा दुष्यंत राणा और पारुल कृष्णा राणा कंपनी के प्रोमोटर्स हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top