Tata Motors Share Price Rise Update: डीमर्जर योजना पर टाटा मोटर्स के शेयरों में 8 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. शेयरों के भाव पहली बार 1,000 रुपये के पार पहुंच गए.
ये भी पढ़ें– RK Swamy IPO पर टूट पड़े लोग, कुछ ही देर में पूरा भरा, ग्रे मार्केट का भी आया दिल, ब्रोकरेज बुलिश
Tata Motors Share Price Rise: ग्लोबल ऑटोमोबाइल निर्माता टाटा मोटर्स के शेयरों में आज के शुरुआती कारोबार में 8% की बढ़ोतरी दर्ज की गई और शेयरों के भाव 1000 रुपये के लेवल को क्रास करते हुए 1065.60 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गए.
शेयर प्राइस में यह रिकॉर्ड बढ़ोतरी कंपनी के अपने कॉमर्शियल और पैसेंजर्स वेहिकल सेगमेंट को दो अलग-अलग लिस्टेड संस्थाओं में विभाजित करने के स्ट्रैटेजिक फैसले से निवेशकों के उत्साह की वजह से हुई. इस स्टेप का मकसद डेवलपमेंट के अवसरों को प्रभावी ढंग से भुनाने की कंपनी की क्षमता को बढ़ाना है.
सोमवार को, कंपनी ने टाटा मोटर्स के लिए एक डिमर्जर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिससे इसे दो अलग-अलग सूचीबद्ध संस्थाओं में विभाजित कर दिया गया. पहली इकाई में कॉमर्शियल वेहिकल्स बिजनेस और उससे जुड़े निवेश शामिल होंगे, जबकि दूसरे में पैसेंजर वेहिकल सेगमेंट शामिल होगा, जिसमें पीवी, ईवी, जेएलआर और उनके संबंधित निवेश शामिल होंगे.
बता दें, पिछले कुछ वर्षों में, टाटा मोटर्स के कॉमर्शियल वेहिकल (CV), यात्री वाहन (PV+EV), और जगुआर लैंड रोवर (JLR) बिजनेसेज ने अलग-अलग स्ट्रैटेजीज को सफलतापूर्वक लागू करके एक मजबूत प्रदर्शन दिया है.
ये भी पढ़ें– Platinum Industries IPO: शेयर हुआ अलॉट, BSE पर करें चेक, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस
कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि 2021 से, ये बिजनेस अपने संबंधित सीईओ के तहत स्वतंत्र रूप से काम कर रहे हैं.
डिमर्जर को एनसीएलटी व्यवस्था योजना के माध्यम से लागू किया जाएगा, और टाटा मोटर्स के सभी शेयरधारकों के पास दोनों सूचीबद्ध संस्थाओं में समान शेयरधारिता बनी रहेगी.
असाधारण तेजी
पिछले वर्ष के दौरान, जगुआर और लैंड रोवर के साथ-साथ कॉमर्शियल वेहिकल बिजनेसेज में रिकॉर्ड सुधार से उत्साहित होकर कंपनी के शेयर लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं. लगातार सात तिमाहियों में घाटे के बाद, कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट कमाया है. यह प्रवृत्ति बाद की तिमाहियों में भी जारी रही, जिससे इसके स्टॉक मूल्य में असाधारण तेजी आई.
CY23 को 101% के मल्टी-बैगर रिटर्न के साथ समाप्त करने के बाद, यह वर्ष में यह उपलब्धि हासिल करने वाला एकमात्र निफ्टी 50 स्टॉक बन गया, CY24 में सकारात्मक गति जारी है, स्टॉक पहले से ही लगभग 36% का प्रभावशाली रिटर्न दे रहा है.
ये भी पढ़ें– कमाई का मौका! अगले हफ्ते 3 कंपनियों के खुलेंगे IPO, ₹1325 करोड़ जुटने की उम्मीद, जान लें जरूरी डीटेल्स
बीते 11 माह में 9 महीने में हरे निशान में बंद हुआ
मई 2020 में स्टॉक की कीमत 79.60 रुपये प्रति शेयर पर थी. यह 1030 रुपये प्रति शेयर के मौजूदा मार्केट वैल्यू पर कारोबार के लिए आश्चर्यजनक रूप से 1193% बढ़ चुका है. स्टॉक पिछले 11 महीनों में से 9 महीनों में हरे निशान में बंद हुआ है, जिससे 145% का असाधारण रिटर्न मिला है.