All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

IPO Listing Today: Platinum Ind और Exicom Tele-Systems की धमाकेदार लिस्टिंग, चेक करें शेयर भाव

ipo (1)

IPO Listing: Platinum Ind और Exicom Tele-Systems के शेयर एक्सचेंज पर प्रीमियम पर लिस्ट हुई. BSE पर Exicom Tele-Systems का शेयर 264 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है.

IPO Listing:शेयर बाजार में मंगलवार को 2 नए स्टॉक की एंट्री हुई.  Platinum Ind और Exicom Tele-Systems के शेयर एक्सचेंज पर प्रीमियम पर लिस्ट हुई. BSE पर Exicom Tele-Systems का शेयर 264 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. ये 122 रुपए के मुकाबले 85.92% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. Platinum Industries का शेयर 33.33% के प्रीमियम पर 228 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. जबकि इश्यू प्राइस 171 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. 

ये भी पढ़ेंइस हफ्ते तीन कंपनियों के IPO खुलेंगे, 1,325 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद

IPO Listing Today

– Platinum Industries IPO Listing, इश्यू प्राइस ₹171

BSE पर 33.33% प्रीमियम के साथ ₹228 पर लिस्ट
NSE पर 31.58% प्रीमियम के साथ ₹225 पर लिस्ट

– Exicom Tele-Systems IPO Listing, इश्यू प्राइस ₹142

BSE पर 85.92% प्रीमियम के साथ ₹264 पर लिस्ट
NSE पर 86.62% प्रीमियम के साथ ₹265 पर लिस्ट

ये भी पढ़ेंRK Swamy IPO पर टूट पड़े लोग, कुछ ही देर में पूरा भरा, ग्रे मार्केट का भी आया दिल, ब्रोकरेज बुलिश

 
Platinum Industries IPO: जरूरी डीटेल्स
 
27 से 29 फरवरी तक खुला 
इश्यू प्राइस: 171 रुपए प्रति शेयर 
लॉट साइज: 87 शेयर 
इश्यू साइज: 235.32 करोड़ रुपए
सब्सक्रिप्शन: 98.99 गुना

Platinum Industries: क्या करती है कंपनी?

Platinum Industries की शुरुआत साल 2016 के अगस्त महीने में हुई. यह मुख्य रूप से स्टेब्लाइजर्स का उत्पादन करती है. बिक्री के मामले में देश की तीसरी सबसे बड़ी PVC स्टेबलाइजर कंपनी है. कंपनी की सालाना क्षमता 36,000 टन है. 

Platinum Industries के प्रोडक्ट्स PVC पाइप, PVC प्रोफाइल, PVC फिटिंग्स, इलेक्ट्रिकल्स और केबल्स, SPC फ्लोर टाइल्स, सख्त PVC फोम बोर्ड और पैकेटिंग मैटेरियल में इस्तेमाल होता है. महाराष्ट्र के पालघर में कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. कृष्णा दुष्यंत राणा और पारुल कृष्णा राणा कंपनी के प्रोमोटर्स हैं. 

ये भी पढ़ेंTata Motors Share Price: डीमर्जर योजना पर टाटा मोटर्स के शेयरों को लगे पंख, पहली बार 1,000 रुपये के पार पहुंचे शेयर

Exicom Tele-Systems IPO: जरूरी बातें

27 फरवरी से 29 फरवरी तक खुला
इश्यू प्राइस: 142 रुपए प्रति शेयर 
लॉट साइज: 100 शेयर
इश्यू साइज: 429 करोड़ रुपए
सब्सक्रिप्शन: 133.56 गुना

Exicom Tele-Systems का कारोबार

एक्सिकॉम-टेली सिस्टम्स की शुरुआत 1994 में हुई.  कंपनी इलेट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग, पावर सिस्टम और अन्य सॉल्युशंस में स्पेश्लाइज्ड बिजनेस करती है. EV चार्जिंग सेगमेंट में 60 फीसदी मार्केट शेयर है.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top