KYC Updates: केवाईसी प्रक्रिया को बैंक और मजबूत करने की तैयारी में हैं. केवाईसी स्टैंडर्ड को सख्त बनाने के लिए बैंक अकाउंट्स और अकाउंट्स होल्डर्स की पहचान करने के लिए और भी वेरिफिकेशन लेयर्स को जोड़ने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:– मोदी सरकार की तीसरी आंख बनेगा Chakshu पोर्टल, फर्जी Call और SMS करने वालों की खैर नहीं
योजना के मुताबिक एक फोन नंबर से जुड़े एक या उससे ज्यादा अकाउंट्स या फिर ज्वाइंट अकाउंट्स में केवाईसी को अपडेट किया जाएगा. एक से ज्यादा अकाउंट रखने वाले कस्टमर्स जिन्होंने अलग अलग डॉक्यूमेंट्स से खाता खोला है उनका बैंक और भी वेरिफिकेशन कर सकते हैं.
मल्टीपल अकाउंट्स वाले कस्टमर्स का होगा वेरिफिकेशन!
इकोनॉमिक टाइम्स के हवाले से ये रिपोर्ट सामने आई है. बैंक के अधिकारी ने बताया कि ज्वाइंट अकाउंट्स के लिए पैन, आधार और यूनिक मोबाइल नंबर के तौर पर मल्टी लेवल सेकेंडरी आईडेंटीफायर्स पर गौर किया जा रहा है. आने वाले दिनों में मल्टीपल्स बैंक अकाउंट्स रखने वाले कस्टमर्स का ज्यादा वेरिफिकेशन किया जा सकता है और ऐसे खाताधारकों से बैंक केवाईसी के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट्स का डिमांड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:– बेहद आसान है सैलरी पर इनकम टैक्स कैलकुलेट करना, यहां जानें 4 सिंपल तरीके
केवाईसी नियमों की हो रही अनदेखी
सरकार ने वित्त सचिव टीवी सोमानाथान की अध्यक्षता में कमिटी बनाया हुआ है जो पूरे फाइनेंशियल सेक्टर में केवाईसी नॉर्म्स को इंटरऑपरेबल सुनिश्चित करने पर गौर कर रहा है. इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) ने फिटनेक कंपनियों की ओर से केवाईसी नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगता रहा है. रेग्यूलेटरी और केवाईसी नियमों का पालन नहीं करने के चलते ही आरबीआई ने पेटीएम पेंमेंट्स बैंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.
यूनिफॉर्म केवाईसी की तैयारी
मौजूदा समय में बैंक खाता खोलने के लिए कस्टमर्स से पासपोर्ट, आधार, वोटर आईकार्ड, नरेगा कार्ड, पैन कार्ड, ड्राविंग लाइसेंस प्रूफ के तौर पर स्वीकार करते हैं. पर ज्वाइंट अकाउंट्स के मामले में बैंक मल्टी-लेवल आईडेंटिफायर्स के तौर पर पैन, आधार और यूनिक मोबाइल नंबर्स एक साथ डिमांड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:– CBSE Recruitment 2024: सीबीएसई में निकलीं भर्ती, ग्रुप A,B और C के लिए 12 मार्च से करें अप्लाई
हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई फाइनेंशियल स्टैबलिटी एंड डेवलपमेंट काउंसिल (FSDC) की बैठक में यूनिफॉर्म केवाईसी पर चर्चा की गई है.