Rajasthan DA Increase News: राजस्थान में बीते साल नवंबर में चुनाव हुए थे. बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए राज्य में सरकार बनाई थी. युवा चेहरे भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य की जिम्मेदारी सौंपी गई. सीएम भजनलाल ने अब राज्य सरकार के कर्मचारियों को बड़ा फायदा देते हुए महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें– खास महिलाओं के लिए: उठाइए ‘महतारी वंदन योजना’ का लाभ, नहीं मिलेगा यदि नहीं है सही पात्रता
नई दिल्ली. राजस्थान की भजनलाल शर्मा की सरकार ने होली से पहले राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम भजनलाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह ऐलान किया कि महंगाई भत्ता (DA) चार प्रतिशत बढ़ाया जा रहा है. सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पेट्रोल और डीजल में वैट 2 प्रतिशत कम किया जा रह है. सरकार के इस कदम से राज्य के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल 1.40 रुपये से लेकर 5.30 रुपये तक सस्ता हो जाएगा. इसी तर्ज पर डीजल की कीमत में 1.34 रुपये से लेकर 4.85 रुपये तक की कमी आएगी. पेट्रोल-डीजल के दाम शुक्रवार सुबह छह बजे से प्रभाव में आ जाएंगे.
ये भी पढ़ें– Kisan Mahapanchayat: दिल्ली वालों सावधान! जुटेंगे हजारों किसान, जान लें कौन से रास्ते बंद, कहां डायवर्जन
बीते साल नवंबर में राजस्थान में चुनाव हुए थे. बीजेपी ने तब बड़ी जीत दर्ज करते हुए राज्य में सरकार बनाई थी. वसुंधरा राजे की जगह पार्टी ने युवा चेहरे भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री के तौर पर राजस्थान की जिम्मेदारी सौंपी थी. सीएम भजनलाल ने अब राज्य सरकार के कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते को चार प्रतिशत बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें– टूटा चीन का गुमान! भारत बनाएगा मोबाइल-कार की चिप, पीएम मोदी ने रखी पहले प्लांट नींव
‘डबल इंजन सरकार से होगा फायदा’
सीएम भजनलाल शर्मा ने रविवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की ‘डबल इंजन’ सरकार द्वारा ऊर्जा क्षेत्र में किए जा रहे दूरदर्शी निर्णयों से राजस्थान शीघ्र ही विद्युत उत्पादन में अधिशेष श्रेणी में आ जाएगा और प्रदेश की ऊर्जा संबधी सभी आवश्यकताएं पूरी होंगी. मुख्यमंत्री रविवार को तापीय और अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं, प्रसारण तंत्र, विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण तथा अन्य विकास कार्यों के लिए 1.60 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर एवं बिजली खरीद समझौते (पीपीए) होने के अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे.