All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Kisan Mahapanchayat: दिल्ली वालों सावधान! जुटेंगे हजारों किसान, जान लें कौन से रास्ते बंद, कहां डायवर्जन

Kisan Mahapanchayat News: गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने किसानों के विरोध के मद्देनजर नोएडा-दिल्ली मार्गों पर यातायात की गति धीमी होने के बारे में यात्रियों को आगाह किया. किसानों के महापंचायत को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

नई दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा, किसान समूहों का एक छत्र निकाय, आज यानी 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘किसान मजदूर महापंचायत’ आयोजित करेगा. न्यूज एजेंसी PTI को अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने इस शर्त के साथ किसानों के जमावड़े की अनुमति दी है कि महापंचायत में न तो 5,000 से अधिक लोग शामिल हैं और न ही आयोजन स्थल के पास ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जाने की अनुमति होगी.

ये भी पढ़ें‘शरणार्थियों और घुसपैठियों के बीच अंतर नहीं समझती हैं…’ CAA पर ममता को अमित शाह का जवाब

पुलिस ने कहा कि गुरुवार को रामलीला मैदान में किसानों के एकत्र होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में यातायात प्रभावित हो सकता है. गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने बुधवार को दिल्ली में प्रस्तावित किसानों के विरोध के मद्देनजर नोएडा-दिल्ली मार्गों पर यातायात की गति धीमी होने की संभावना के बारे में यात्रियों को आगाह किया है.

ये भी पढ़ेंमोदी के बाद पीएम पद के लिए सबसे पसंदीदा व्यक्ति कौन? सर्वे में सामने आया ये नाम

यहां ट्रैफिक हो सकती है प्रभावित
दिल्ली में किसानों के जुटान के देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. जारी एडवाजरी के अनुसार , जवाहरलाल नेहरू मार्ग, बाराखंभा रोड, बहादुरशाह जफर मार्ग, टॉल्स्टॉय मार्ग, आसफ अली रोड, जय सिंह रोड, स्वामी विवेकानंद मार्ग, संसद मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, बाबा खड़ग सिंह मार्ग, मिंटो रोड, अशोक रोड, महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर, कनॉट सर्कस, भवभूति मार्ग, डीडीयू मार्ग और चमन लाल मार्ग प्रभावित होने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंखास महिलाओं के लिए: उठाइए ‘महतारी वंदन योजना’ का लाभ, नहीं मिलेगा यदि नहीं है सही पात्रता

इन जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट हो सकता है
एडवाइजरी में कहा गया है कि गुरुवार सुबह 6 बजे से दिल्ली गेट, मीर दर्द चौक, अजमेरी गेट चौक, गुरु नानक चौक, कमला मार्केट, पहाड़गंज चौक, झंडेवालान राउंड अबाउट, महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर से बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक, बाराखंभा रोड, जनपथ केजी मार्ग क्रॉसिंग और जीपीओ (गोल पोस्ट ऑफिस) के गोल चक्कर तक ट्रैफिक डायवर्ट किया जा सकता है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन या हवाईअड्डे की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी कि वे पर्याप्त समय के साथ सावधानीपूर्वक अपनी यात्रा की योजना बनाएं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top