Gold Rate Today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोना एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया. इंट्रा डे में सोने के रेट 66,778 रुपये प्रति ग्राम के लेवल पर पहुंच गए.
ये भी पढ़ें:- Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर हुआ बदलाव, चेक करें अपने शहर में ताजा रेट
Gold Rate Today: फेडरल रिजर्व की बैठक में फेड रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया. लेकिन इस बात की संभावना बनी हुई है कि 2024 में फेड रेट में कटौती की जा सकती है. सोने की कीमत ने गुरुवार की सुबह के सौदों में बुधवार शाम की तेजी को बढ़ा दिया.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल 2024 की समाप्ति के लिए सोने का वायदा कांट्रैक्ट 66,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और कमोडिटी मार्केट खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर 66,778 रुपये प्रति 10 ग्राम के इंट्राडे हाई के लेवल पर पहुंच गया. इस इंट्राडे हाई को छूते हुए, एमसीएक्स सोने के रेट आज घरेलू मार्केट में एक नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गए.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 2200 डॉलर के ऊपर बना हुआ है. फिलहाल स्पॉट मार्केट में सोना 2,202 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार करता हुआ देखा गया है.
ये भी पढ़ें:- शाकाहारियों को अब शुद्ध शाकाहारी ही पहुंचाएंगे खाना, जोमैटो ने शुरू की प्योर वेज फ्लीट, सोशल मीडिया पर हुई खिंचाई
क्यों आसमान छू रहे हैं सोने के दाम?
सोने के भावों में बेतहासा तेजी पर जानकारों का कहना है कि बुधवार को यूएस फेड बैठक के समाप्त होने के बाद दुनिया भर में सोने की कीमतें बढ़ रही हैं. साथ ही उनका यह भी कहना है कि भाव अभी और ऊपर जा सकते हैं. सोने के रेट एमसीएक्स पर 67,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच सकते हैं. वहीं, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने के रेट 2250 डॉलर प्रति औंस तक जा सकते हैं.
हाजिर मांग में कमजोरी से चांदी वायदा में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 97 रुपये की गिरावट के साथ 75,190 रुपये प्रति किग्रा रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 97 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,190 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 25,610 लॉट का कारोबार हुआ.
ये भी पढ़ें:- TCS के शेयर बेचेगी टाटा, 9300 करोड़ रुपये की होगी 2.34 करोड़ शेयरों की बिग डील
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.16 प्रतिशत की हानि के साथ 25.10 डॉलर प्रति औंस रह गयी.