All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Seltos, Sonet, Carens सहित सभी किआ कारें होंगी महंगी, 1 अप्रैल से बढ़ेंगे दाम

Kia Price Hike: किआ ने 1 अप्रैल 2024 से Seltos, Sonet और Carens सहित अपनी सभी कारों की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है.

2024 Kia Cars Price Hike: किआ ने 1 अप्रैल 2024 से Seltos, Sonet और Carens सहित अपनी सभी कारों की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. कंपनी के मुताबिक, यह बढ़ोतरी कच्चे माल की कीमतों में तेजी और सप्लाई चेन से जुड़ी दिक्कतों की वजह से की जा रही है. गौर करने वाली बात यह है कि इस साल कंपनी पहली बार गाड़ियों की कीमतें बढ़ा रही है.

ये भी पढ़ें– 3.2 सेकंड में 0-100kmph, रेंज 520km, कीमत हो सकती है इतनी; ये रही MG Cyberster

कीमत बढ़ाने के फैसले पर किआ इंडिया के नेशनल हेड (सेल्स और मार्केटिंग) हरदीप सिंह बरार ने कहा, “किआ में हम हमेशा अपने ग्राहकों को प्रीमियम और तकनीकी रूप से एडवांस्ड प्रोडक्ट देने की कोशिश करते हैं. हालांकि, कच्चे माल की कीमतों में लगातार वृद्धि, एडवर्स एक्सचेंज रेट और लागत बढ़ने के कारण हमें आंशिक रूप से कीमतें बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा है.”

ये भी पढ़ें– सबसे सस्ती डीजल कार, माइलेज 20km से ज्यादा, सेफ्टी रेटिंग 5 स्टार

उन्होंने कहा, “इस बढ़ोतरी का एक बड़ा हिस्सा कंपनी खुद उठा रही है, ताकि ग्राहक अपनी पसंदीदा किआ कारों को जेब पर ज्यादा असर डाले बिना चला सकें.” गौरतलब है कि किआ इंडिया ने अब तक भारत और विदेशों में मिलाकर लगभग 11.6 लाख कारें बेची हैं. इनमें से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सेल्टोस है, जिसकी 6.13 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें– Lexus ने लॉन्च की नई LM 350h लग्जरी एमपीवी, कीमत 2 करोड़ रुपये

इसके बाद किआ की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सोनेट है, जिसकी 3.95 लाख से ज्यादा यूनिट बिकी हैं और फिर कैरेंस है, जिसकी 1.59 लाख यूनिट बिकी हैं. इनमें से सेल्टोस और सोनेट एसयूवी हैं जबकि कैरेंस एमपीवी है. अब तक किआ इंडिया ने भारतीय बाजार में कुल पांच व्हीकल- सेल्टोस, कार्निवल, सोनेट, कैरेंस और ईवी6 लॉन्च किए हैं. इनमें से कार्निवल को कंपनी बंद भी कर चुकी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top