All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

सबसे सस्ती डीजल कार, माइलेज 20km से ज्यादा, सेफ्टी रेटिंग 5 स्टार

Cheapest Diesel Car: अगर देश की सबसे सस्ती डीजल कार की बात की जाए तो वह टाटा अल्ट्रोज हैं. टाटा अल्ट्रोज पेट्रोल, सीएनजी और डीजल, तीन फ्यूल ऑप्शंस के साथ बाजार में मारुति सुजुकी बलेनो को टक्कर देती है. 

Cheapest Diesel Car- Tata Altroz: टाटा मोटर्स के पास पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों का अच्छा पोर्टफोलियो है. इसमें हैचबैक, कॉम्पैक्ट सेडान, कॉम्पैक्ट एसयूवी और मिड साइज एसयूवी शामिल हैं. अब अगर देश की सबसे सस्ती डीजल कार की बात की जाए तो वह भी टाटा मोटर्स की ही है. यह टाटा अल्ट्रोज हैं. 

ये भी पढ़ें– Lexus ने लॉन्च की नई LM 350h लग्जरी एमपीवी, कीमत 2 करोड़ रुपये

टाटा अल्ट्रोज पेट्रोल, सीएनजी और डीजल, तीन फ्यूल ऑप्शंस के साथ बाजार में मारुति सुजुकी बलेनो को टक्कर देती है. हालांकि, बलेनो और अल्ट्रोज की बिक्री में जमीन-आसमान का अंतर है. बलेनो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है जबकि अल्ट्रोज बिक्री के मामले में इससे काफी पीछे है.

टाटा अल्ट्रोज डीजल कीमत
वैसे तो टाटा अल्ट्रोज की कीमत 6.65 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए 10.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. लेकिन, अगर इसके डीजल वेरिएंट्स की बात करें तो उसकी कीमत 8.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. डीजल फ्यूल के साथ इसका बेस वेरिएंट एक्सएम प्लस डीजल है.

ये भी पढ़ें– टेस्टिंग के दौरान दिखी Toyota Yaris, क्या तैयार हो रही नई हाईब्रिड?

टाटा अल्ट्रोज इंजन ऑप्शन
इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शंस मिलते हैं. तीनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आता है. इसका डीजल इंजन 90PS@4000rpm और 200Nm@1250-3000rpm जनरेट करता है. यह इंज 23.64kmpl माइलेज ऑफर करता है.

टाटा अल्ट्रोज फीचर्स
अल्ट्रोज में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, सिंगल-पेन सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पावर विंडो, लैदर स्टीयरिंग व्हील, लैदर सीटें, एडजस्टेबल हेडलाइट्स, फॉग लाइट्स (फ्रंट और रियर), रियर डिफॉगर, रेन सेंसिंग वाइपर और अलॉय व्हील्स जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.

ये भी पढ़ें– Xiaomi SU7 EV: श्याओमी इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी जल्द होगी शुरू, 28 मार्च को नई सेडान की कीमतों से उठेगा पर्दा

टाटा अल्ट्रोज सेफ्टी
टाटा अल्ट्रोज 5-स्टार सेफ्टी रेटेड कार है. ग्लोबल एनसीएपी ने अपने क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दे रखी है. इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर, ऑटो पार्क लॉक (केवल DCT) और रियर पार्किंग सेंसर आते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top