अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस पावर ने 3 प्रमुख बैंकों – आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और डीबीएस बैंक का कर्ज चुका दिया है.
नई दिल्ली. दिग्गज उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में इन दिनों जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. पिछले एक सप्ताह में यह शेयर करीब 25 फीसदी तक चढ़ गया है. शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन इस स्टॉक में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. आम निवेशक शेयर में जारी इस तेजी से हैरान है. दरअसल शेयरों में यह तेजी एक खबर के बाद देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें– Stocks in News: आज TCS, Airtel, Adani Total Gas, MM सहित इन शेयरों में रहेगा एक्शन, इंट्राडे में रखें नजर
रिलायंस पावर ने एक्सचेंज को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने DBS बैंक इंडिया के लोन का सेटलमेंट एग्रीमेंट पूरा कर दिया है. इसके बाद 45 मेगावॉट विंड पावर प्रोजेक्ट की संपत्तियां पूरी तरह से कर्ज मुक्त हो गई.
ये भी पढ़ें– नहीं रुक रहा Anil Ambani का ये शेयर… पहले धड़ाम अब रॉकेट सी तेजी, कहीं ये वजह तो नहीं?
3 बैंकों का चुकाया उधार
अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस पावर ने 3 प्रमुख बैंकों – आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और डीबीएस बैंक का कर्ज चुका दिया है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस पावर की मूल कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर जेसी फ्लावर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के कुल ₹2,100 करोड़ के बकाया को सुलझाने में सक्रिय रूप से लगी हुई है.
ईटी ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा, “रिलायंस पावर का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष के अंत तक कर्ज मुक्त कंपनी बनना है. इसके खाते में एकमात्र कर्ज आईडीबीआई बैंक से वर्किंग कैपिटल लोन होगा.”
ये भी पढ़ें– Krystal Integrated ने तोड़ा कमजोर लिस्टिंग का सिलसिला, आईपीओ में शेयर पाने वालों को 11% रिटर्न
शेयरों ने हंसाया और रुलाया
रिलायंस पावर के शेयरों ने कोरोना काल के बाद 4 साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है. मार्च 2020 में कंपनी के शेयर 1 रुपये के स्तर पर थे लेकिन अब इनका भाव 26 रुपये से ज्यादा है. हालांकि, एक वक्त वह भी था जब 2008 में रिलायंस पावर के शेयर 300 रुपये के स्तर पर कारोबार करते थे.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है. चूंकि शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले किसी सर्टिफाइड निवेश सलाहकार से परामर्श जरूर करें.)