All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: आज TCS, Airtel, Adani Total Gas, MM सहित इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today: आज यानी 22 मार्च 2024 को कुछ शेयर (Stock in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stocks in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में TCS, Airtel, Tata Chemicals, Adani Total Gas, M&M, NMDC, Tata Communications, Schneider Electric, Mazagon Dock Shipbuilders, Lemon Tree Hotels, Indian Renewable Energy Development Agency, Larsen & Toubro, Hero MotoCorp, Crompton Greaves Consumer Electricals, Mahindra Lifespace Developers, Wipro जैसे शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें– नहीं रुक रहा Anil Ambani का ये शेयर… पहले धड़ाम अब रॉकेट सी तेजी, कहीं ये वजह तो नहीं?

TCS

टाटा संस ने खुले बाजार में आईटी सेक्‍टर की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के 9300 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए हैं. शेयर बाजारों को दीर गई सूचना के अनुसार, टाटा संस ने 19 मार्च को टीसीएस की 0.65 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर 234 लाख शेयर बेचे हैं. 19 मार्च को टीसीएस के शेयर के बंद भाव 3977.55 रुपये के आधार पर यह बिक्री 9307.46 करोड़ रुपये बैठती है. 

Airtel

दूरसंचार विभाग ने दिल्ली और बिहार सर्किल में ग्राहक सत्यापन मानदंडों के उल्लंघन के लिए भारती एयरटेल पर लगभग चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. भारती एयरटेल ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि दूरसंचार विभाग, दिल्ली सर्किल ने ग्राहक सत्यापन मानदंडों के कथित उल्लंघन के लिए 2.55 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का नोटिस जारी किया है. विभाग के बिहार सर्किल ने भी कंपनी को नोटिस दिया है, जिसमें ‘ग्राहक सत्यापन मानदंडों के कथित उल्लंघन’ के लिए 1.46 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. 

ये भी पढ़ें– Krystal Integrated ने तोड़ा कमजोर लिस्टिंग का सिलसिला, आईपीओ में शेयर पाने वालों को 11% रिटर्न

Tata Chemicals

आयकर विभाग ने ब्याज की अस्वीकृति से संबंधित नियम के उल्लंघन के लिए टाटा केमिकल्स पर 103.63 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. टाटा केमिकल्स ने शेयर बाजार को दी गई एक सूचना में कहा कि उसे आयकर विभाग के नेशनल फेसलेस असेसमेंट सेंटर से एक आदेश मिला है, जिसमें धारा 36 (1) के तहत ब्याज की अस्वीकृति के लिए आयकर अधिनियम की धारा 270 ए (3) के तहत 103.63 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. 

Adani Total Gas, M&M

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने देश भर में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग बुनियादी ढांचा स्थापित करने के लिए अडानी टोटल गैस की एक इकाई के साथ समझौता किया है. प्रमुख वाहन कंपनी ने बताया कि उसने अडानी टोटल एनर्जी ई-मोबिलिटी लिमिटेड (एटीईएल) के साथ इस संबंध में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. बयान के अनुसार, एमओयू देशभर में एक विस्तृत ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए एक खाका तय करता है.

ये भी पढ़ें– IPO: बैक टु बैक चौथी कमजोर लिस्टिंग, पॉपुलर व्हीकल्स के आईपीओ ने भी किया निराश

NMDC

सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी ने लौह अयस्क कीमत 200 रुपये प्रति टन तक घटा दी है. कंपनी ने ‘फाइन’ अयस्क की कीमत में भी 250 रुपये प्रति टन की कटौती की है. एनएमडीसी ने बताया कि गांठ अयस्क की दरों को संशोधित कर 5,800 रुपये प्रति टन और फाइन की दरों को 5,060 रुपये प्रति टन कर दिया गया है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top