IRCTC Nepal Tour Package: आईआरसीटीसी यात्रियों को सस्ती दरों में नेपाल घूमने का मौका दे रहा है. आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है. जानिए टूर पैकेज की डिटेल्स.
ये भी पढ़ें:- पीएम सूर्यघर योजना से कैसे होगा बिजली बिल जीरो? क्यों बार-बार प्रधानमंत्री इस स्कीम का कर रहे हैं जिक्र
IRCTC Nepal Tour Package: अगर आप मई या जून के महीने में नेपाल घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है. दरअसल, भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) नेपाल घूमने का मौका दे रही है. 12 फरवरी से पड़ोसी देश के लिए आईआरसीटीसी का 5 रात और 6 दिन का टूर पैकेज शुरू हो रहा है. इसमें यात्रियों को काठमांडू और पोखरा घुमाया जाएगा. इस पैकेज की शुरुआत नई दिल्ली से होगी. इस पैकेज में आपको पशुपतिनाथ मंदिर, मनोकामना मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव मंदिर जैसी कई मंदिरों के दर्शन करने का मौका मिलेगा.
यात्रियों को दिल्ली से काठमांडू जाने और आने दोनों तरफ के लिए एयर टिकट मिलेगी. टिकट आपको नेपाल एयरलाइंस की मिलेगी. इस पैकेज में आपको पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन का मौका भी मिलेगा. इस पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिल रही है. लंच की व्यवस्था यात्रियों को खुद करनी होगी. पैकेज में यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी. पैकेज में आप 3 रात काठमांडू और 2 रात पोखरा में रहेंगे. इस पैकेज में कुल सीटों की संख्या 36 है. पैकेज की शुरुआत 36,500 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी.
ये भी पढ़ें:- PF Wage Limit Hike: खुशखबरी, PF अकाउंट के लिए 15000 से 21000 होगी वेज लिमिट! आपको कैसे होगा 33000 का फायदा?
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम – Best of Nepal
कितने दिन का होगा टूर – 5 रात और 6 दिन
प्रस्थान करने की तारीख – 23 मई और 15 जून, 2024
मील प्लान – ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवलिंग मोड – फ्लाइट
क्लास – इकोनॉमी
ये भी पढ़ें:- Voter List में ऑनलाइन चेक करें अपना नाम, एक मिनट में निकल आएगी पोलिंग बूथ की सारी डिटेल्स
कैसे करें बुकिंग
इस पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं. पैकेज से जुड़ी जानकारी के लिए आप 8287930747/ 8287930624/ 8287930718/ 9717648888 पर संपर्क कर सकते हैं.