आजकल कमाई के लिए यूट्यूब सबसे अच्छा प्लेटफार्म बन चुका है। कई ऐसे वीडियो क्रिएटर है जो इससे लाखों में कमाई कर रहे हैं। आपने देखा होगा कि जो लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं उन्हें यूट्यूब की तरफ से प्ले बटन भी दिए जाते हैं। यह यूट्यूब की तरफ से एक तरह का सम्मान पुरस्कार होता है। यह प्ले बटन कई तरह के होते हैं जैसे गोल्डन, सिल्वर, डायमंड, रेड डायमंड। बता दें कि ये प्ले बटन यूट्यूबर के सब्सक्रिप्शन की संख्या के आधार पर मिलता है। आइए जानते हैं इन्हें पाने के लिए क्या क्राइटेरिया होता है और कितने सब्सक्राइबर की जरूरत होती है?
ये भी पढ़ें :Canara Bank Stock Spit: 15 मई को स्प्लिट होगा बैंक का शेयर, 1 के बदले मिलेंगे 5 स्टॉक्स
कितने सब्सक्राइबर पर मिलता है गोल्ड,सिल्वर और डायमंड प्ले बटन?
सिल्वर प्ले बटन
यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन किसी भी क्रिएटर का पहला अवार्ड होता है। इस प्ले बटन को पाने के लिए किसी भी यूट्यूबर के पास एक लाख सब्सक्राइबर (100,000)होने चाहिए। इसके पहले किसी भी क्रिएटर को कोई भी बटन नहीं दिया जाता है। ऐसे कई क्रिएटर हैं जिन्हें एक लाख सब्सक्राइबर पूरे करने पर प्ले बटन मिल चुका है।
ये भी पढ़ें : 23 अप्रैल को खुलेगा इस कंपनी का 650 करोड़ रुपये का IPO; 395-415 रुपये प्रति शेयर तय किया गया दाम
गोल्डन प्ले बटन
गोल्डन प्ले बटन किसी भी यूट्यूब का दूसरा सबसे बड़ा अचीवमेंट होता है। यह प्ले बटन एक मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स पूरे होने पर किसी भी क्रिएटर को दिया जाता है।
डायमंड प्ले बटन
डायमंड प्ले बटन पाने के लिए किसी भी क्रिएटर्स के पास 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स होने चाहिए। इस प्ले बटन को साल 2015 में लॉन्च किया गया था।
रेड डायमंड प्ले बटन
ये भी पढ़ें : Bandhan Bank: आखिर क्यों गिरते ही जा रहे बंधन बैंक के शेयर, 52 हफ्तों के न्यूनतम स्तर पर पहुंचे
यूट्यूब रेड डायमंड प्ले बटन किसी भी क्रिएटर के लिए सबसे बड़ा अचीवमेंट होता है। यह प्ले बटन उन चैनलों को दिया जाता है जिन्होंने 100 मिलियन सब्सक्राइबर का माइलस्टोन हासिल किया हो। इस प्ले बटन को पाना काफी मुश्किल होता है। T series और Mr. beast जैसे चैनलों ने ये माइलस्टोन अपने नाम हासिल किया है।
ये भी पढ़ें : Stock Market Holiday: रामनवमी के अवसर पर शेयर मार्केट में आज रहेगी छुट्टी, कमोडिटीज मार्केट में दूसरे सेशन में होगा कामकाज
ये प्ले बटन किसी भी क्रिएटर के लिए सम्मान और पहचान का प्रतीक है। यूट्यूब प्ले बटन प्राप्त करना किसी भी क्रिएटर के लिए एक महत्वपूर्ण लक्ष्य होता है