एयरटेल की ओर से नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक को लॉन्च किया गया है। जैसा कि आपको नाम से मालूम है, यह प्लान विदेश घूमने वाले यूजर्स के लिए है।
ये भी पढ़ें : 184 देशों में चल जाएगा Airtel का 133 रु वाला नया प्लान, फ्लाइट में मिलेगी कॉलिंग की सुविधा!
यह एक किफायती इंटरनेशनल रोमिंग पैक हैं। इनका टैरिफ प्लान 133 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से शुरू होता है। इस प्लान में विदेशी सिम बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इन पैक्स में बेहतर डेटा बेनिफिट्स मिलते हैं। इसमें इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी मिलती है।
किन देशों में लाइव हुए पैक
एयरटेल के नए पैक को कुल 184 देशों में रोलआउट कर दिया गया है।
नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक यह प्लान रोजाना के 133 रुपये प्रतिदिन चार्ज से लागू होता है। इस प्लान में यूजर्स को फ्री लोकल सिम मिलता है। अगर आप दुनिया में कहीं भी यात्रा करने के प्लान बना रहे हैं तो यह एक शानदार प्लान साबित हो सकता है, जो एक ही पैक में दुनियाभर में शानदार कनेक्टिविटी ऑफर करता है।
ये भी पढ़ें : WhatsApp को मिलने लगा Meta AI का सपोर्ट, Microsoft Copilot और Google Gemini की तरह इमेज जेनरेट कर पाएंगे यूजर्स
इसमें बार-बार सफर करने के लिए एक ऑटो रिन्यूअल सुविधा मिलती है, जिसमें पैक को कई बार खरीदने की जरुरत नहीं होती है। यूजर्स एयरटेल ‘थैंक्स ऐप’ से इस सर्विस का लुत्फ उठा सकते हैं।
अन्य इंटरनेशनल प्लान
एयरटेल के 195 रुपये वाले पोस्टपेट प्लान 24 घंटे की वैधता के साथ आता है। प्लान में 250MB डेटा के साथ 100 मिनट आउटगोइंग कॉल की सुविधा मिलती है। साथ ही 100 आउटगोइंग SMS की सुविधा मिलेगी।
एयरटेल के 295 रुपये वाले प्लान में 24 घंटे की वैधता मिलती है। प्लान में 500MB डेटा के साथ 100 मिनट आउटगोइंग SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा 100SMS आउटोगोइंग SMS की सुविधा मिलेगी।
ये भी पढ़ें : Jio फिर लाया Free Offer, बिना पैसे दिए देखें Netflix पर मूवी, ये हैं धमाकेदार प्लान
एयरटेल के 595 रुपये वाले प्लान में 24 घंटे की वैधता मिलेगी। प्लान में 1 जीबी डेटा के साथ 100 मिनट आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा 100 SMS आउटगोइंग SMS दिए जाएंगे।