All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Post Office Scheme: जितना निवेश करेंगे, उससे ज्‍यादा होगी ब्‍याज से कमाई…बस आपको करना होगा ये एक काम

post_office

Post Office Time Deposit: अगर आप सुरक्षित निवेश को पसंद करते हैं और अपने पोर्टफोलियो में आप एफडी (FD) को शामिल करना चाहते हैं, तो आपको पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) में भी ये विकल्‍प मिल सकता है.

ये भी पढ़ें:- Personal Loan लेते वक्त इन 7 बातों को नहीं करना चाहिए नजरअंदाज

पोस्‍ट ऑफिस में 1, 2, 3 और 5 सालों के लिए एफडी में निवेश कर सकते हैं. पोस्‍ट ऑफिस पर अच्‍छा खासा ब्‍याज मिलता है. आप चाहें तो पोस्‍ट ऑफिस एफडी के जरिए अपनी रकम को 10 सालों में दोगुने से ज्‍यादा भी कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको 5 साल पूरे होने से पहले ही एक काम करना होगा. यहां जानिए कैसे पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट से आपकी रकम डबल से ज्‍यादा हो सकती है.

ऐसे डबल से ज्‍यादा होगा पैसा

पोस्‍ट ऑफिस स्‍कीम पर टेन्‍योर के हिसाब से अलग-अलग ब्‍याज मिलता है. अगर आप एक साल की एफडी में निवेश करेंगे तो आपको 6.9%, दो साल की एफडी पर 7%, तीन साल की एफडी पर 7.1% और पांच साल की एफडी पर 7.5% के हिसाब से ब्‍याज मिलता है. लेकिन अगर आप अपनी रकम को दोगुने से ज्‍यादा करना चाहते हैं, तो आपको पहले 5 साल की एफडी में निवेश करना होगा और इस एफडी का अगले 5 सालों के लिए एक्‍सटेंशन कराना होगा. 5 साल की एफडी पर टैक्‍स बेनिफिट भी मिलता है.

ये भी पढ़ें:- NABARD Loan: ऐसा क्या हुआ कि लोग डेयरी लोन लेने पहुंचने लगे नाबार्ड के ऑफिस, बैंक को देनी पड़ गई सफाई

ये हैं एक्‍सटेंशन के नियम

पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट को मैच्‍योरिटी की तारीख से यहां बताई जा रही निर्धारित अवधि के अंदर बढ़ाया जा सकता है. 1 साल की एफडी को मैच्‍योरिटी की तारीख से 6 महीने के भीतर बढ़ाया जा सकता है, 2 साल की एफडी को मैच्‍योरिटी पीरियड के 12 महीने के अंदर और 3 व 5 साल की एफडी के एक्‍सटेंशन के लिए मैच्‍योरिटी पीरियड के 18 महीने के अंदर सूचित करना होगा. इसके अलावा अकाउंट ओपन करते समय भी मैच्‍योरिटी के बाद अकाउंट एक्‍सटेंशन की रिक्‍वेस्‍ट कर सकते हैं. परिपक्वता के दिन संबंधित टीडी खाते पर लागू ब्याज दर एक्‍सटेंडेड पीरियड पर लागू होगी.

5 लाख रुपए बनेंगे 10 लाख से ज्‍यादा

अगर आप पोस्‍ट ऑफिस एफडी में 5 साल के लिए निवेश करते हैं, तो आपको 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिलेगा.

ये भी पढ़ें:- MSSC Scheme: मोदी सरकार महिलाओं को दे रही पूरे 31,125 का फायदा, बस लगाने हैं 2 लाख; क्या है स्कीम?

पोस्‍ट ऑफिस कैलकुलेटर के हिसाब से देखें तो 5,00,000 रुपए के निवेश पर आपको 10 सालों में 5,51,175 रुपए का ब्‍याज मिलेगा. ऐसे में 10 सालों में आप 10,51,175 रुपए के मालिक होंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top