Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.
Stocks in Focus Today : आज यानी 30 अप्रैल 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stock to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Patanjali Foods, Birla Soft, Trent, Ultratech Cement, Adani Total Gas, IOC, Tata Motors, NHPC, PNB Housing, BSE, Rail Vikas Nigam, NMDC, UCO Bank, NTPC, Coromandel International, Tata Chemicals, Poonawalla Fincorp, Jana SFB, Indus Towers, Adani Energy Solutions, Castrol India, Exide, Havells India, REC, Star Health, Symphony जैसे शेयर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें– खाते में तैयार रखें पैसे; 6 मई को खुलेगा ₹1842 करोड़ का IPO, जानिए प्राइस बैंड समेत सभी जरूरी डीटेल
Adani Total Gas, IOC
आज यानी 30 अप्रैल 2024 को Adani Total Gas, IOC के तिमाही नतीजे आएंगे. इनके अलावा Indus Towers, Adani Energy Solutions, Castrol India, Central Bank of India, Cholamandalam Investment, Exide Industries, Fino Payments Bank, Havells India, REC, Star Health और Symphony के भी नतीजे आज आएंगे.
Patanjali Foods
पतंजलि फूड्स को जीएसटी आसूचना विभाग ने कारण बताओ नोटिस भेजकर कंपनी से यह बताने को कहा है कि उससे 27.46 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट क्यों नहीं वसूला जाना चाहिए. कंपनी मुख्य रूप से खाद्य तेल व्यवसाय में है. कंपनी द्वारा नियामक में जमा कराए गए विवरण के अनुसार, योग गुरु रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद समूह की कंपनी को जीएसटी आसूचना महानिदेशालय, चंडीगढ़ जोनल यूनिट से नोटिस मिला है.
ये भी पढ़ें– Vedanta Share: Q3 रिजल्ट बाद मेटल किंग अनिल अग्रवाल की कंपनी का शेयर 5% उछला, जानें ताजा रेटिंग
Birla Soft
आईटी कंपनी बिड़लासॉफ्ट का मुनाफा मार्च तिमाही में 60.55 फीसदी उछलकर 180.08 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 112.16 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. पुणे की कंपनी की परिचालन आय वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 1362.5 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही के 1,226.3 करोड़ रुपये से 11.10 फीसदी अधिक है. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए, बिड़लासॉफ्ट का मुनाफा 88.11 फीसदी बढ़कर 623.76 करोड़ रुपये रहा.
Trent
टाटा ग्रुप की रिटेल ब्रॉन्च ट्रेंट लिमिटेड ने बताया कि मार्च 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका मुनाफा कई गुना बढ़कर 712.09 करोड़ रुपये हो गया. वेस्टसाइड, जूडियो और स्टार ब्रांड नामों से रिटेल स्टोर संचालित करने वाली ट्रेंट लिमिटेड ने बताया कि कंपनी ने एक साल पहले जनवरी-मार्च तिमाही में 44.95 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था. परिचालन से होने वाली आय 51 फीसदी बढ़कर 3,297.70 करोड़ रुपये हो गयी.
Ultratech Cement
अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में मुनाफा 35.24 फीसदी बढ़कर 2258.58 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में मुनाफा 1670.10 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की परिचालन आय 9.41 फीसदी बढ़कर 20,418.94 करोड़ रुपये रही. यह वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में 18,662.38 करोड़ रुपये थी.
Tata Motors
टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल वाहन ग्राहकों और डीलरशिप को फाइनेंसिंग सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए साउथ इंडियन बैंक के साथ समझौता किया है. टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत साउथ इंडियन बैंक मोटर वाहन प्रमुख के संपूर्ण कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट लिए फाइनेंसिंग सॉल्यूशन पेश करेगा.