All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Weather Update: लू से धधक रहा भारत, UP-बिहार में जारी रहेगी प्रचंड गर्मी, ओडिशा में रेड अलर्ट, मौसम पर IMD अपडेट

Weather News Today: 2 मई को गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, बिहार के कुछ हिस्सों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड में कई स्थानों पर गंभीर गर्मी की स्थिति रहने की संभावना है. 2 मई के बाद लू की तीव्रता कम हो सकती है. लेकिन लू की स्थिति बनी रहेगी.

IMD Weather Update: देश के कई हिस्सों में लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है. कई राज्यों में तापमान 45 के आसपास पहुंच चुका है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चिंता बढ़ाने वाली बात कही है. मौसम विभाग ने बुधवार को भविष्यवाणी की कि पूर्वी भारत में अगले तीन दिनों तक लू का प्रकोप जारी रहेगा. इसने गंगीय पश्चिम बंगाल में तीन दिनों के लिए और ओडिशा में दो दिनों के लिए गंभीर लू की स्थिति के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें– ना कोई रैली और ना कोई भाषण, चुनाव आयोग ने आखिर क्‍यों लगाया के. चंद्रशेखर राव पर 48 घंटे का बैन? ये है वजह

मौसम विभाग ने कहा कि 4 मई से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में तूफान की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत राज्यों में भी आंधी-तूफान आएगा. 3 मई तक गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी झारखंड, उत्तरी ओडिशा और रायलसीमा में अधिकतम तापमान 44-47 डिग्री सेल्सियस के बीच जारी रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है.

2 मई को गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, बिहार के कुछ हिस्सों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड में कई स्थानों पर गंभीर गर्मी की स्थिति रहने की संभावना है. 2 मई के बाद लू की तीव्रता कम हो जाएगी और अगले 3 दिनों तक इस क्षेत्र में लू की स्थिति बनी रहेगी. अगले 4 से 5 दिनों के दौरान तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यानम में लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें– Tata Group की इस कंपनी को मिला 25 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस, गुरुवार को शेयर पर रखें नजर

अगले 24 घंटे का मौसम
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और छिटपुट बर्फबारी हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें– GST Collection: अप्रैल 2024 में अब तक का सबसे अधिक GST राजस्व संग्रह, 2.1 लाख करोड़ रुपये रहा

केरल और दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की छिटपुट बारिश हो सकती है. गंगीय पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार और सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ स्थानों पर लू की स्थिति हो सकती है. झारखंड, केरल, कोंकण और गोवा और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top