All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Tata Group की इस कंपनी को मिला 25 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस, गुरुवार को शेयर पर रखें नजर

Tata Motors Tax Demand: टाटा मोटर्स लिमिटेड को टैक्स का कम भुगतान करने और अधिक क्रेडिट लेने के कारण 25 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है.

Tata Motors Tax Demand: टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड को टैक्स का कम भुगतान करने और अधिक क्रेडिट लेने के कारण 25 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है. इसमें जुर्माना और ब्याज भी शामिल है. स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बताया कि 30 अप्रैल, 2024 को सेल्स टैक्स ऑफिसर क्लास 2/AVTO वार्ड 204, जोन 11, दिल्ली ने एक आदेश पारित किया है. कंपनी को 1 मई, 2024 को ये नोटिस मिला है. 

ये भी पढ़ें– GST Collection: अप्रैल 2024 में अब तक का सबसे अधिक GST राजस्व संग्रह, 2.1 लाख करोड़ रुपये रहा

टाटा मोटर्स को क्यों मिला टैक्स नोटिस?

टाटा मोटर्स को मिले इस नोटिस में CGST/ SGST एक्ट 2017 की धारा 73 के तहत कर के कम भुगतान और अधिक क्रेडिट के करण कर मांग की गई है.

इस नोटिस में टैक्स अमाउंट 14,25,68,173 रुपये है, जिसमें 9,14,15,704 रुपये ब्याज और 1,42,56,815 रुपये जुर्माना है. 

ये भी पढ़ें– ये हैं पतंजलि के वो 14 प्रोडक्ट, जिनके लाइसेंस हुए सस्‍पेंड, रोज आप करते हैं इन्‍हें इस्‍तेमाल, देखें पूरी लिस्ट

कंपनी के ऑपरेशन पर नहीं होगा कोई असर

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने कहा, “कंपनी आदेश पर गौर कर रही है और अपील दायर करने के अधिकार का इस्तेमाल करेगी. इस आदेश के कारण कंपनी की फाइनेंशिय और ऑपरेशनल एक्टिविटी पर कोई असर नहीं होगा.”

गुरुवार को दिखेगा शेयर में एक्शन?

टाटा मोटर्स का शेयर वर्तमान में 1008 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक साल में कंपनी ने निवेशकों को 100 फीसदी से अधिक और 6 महीने में करीब 58 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका 52 वीक का हाई 1065 और 52 वीक लो करीब 474 रुपये है. 

ये भी पढ़ें– यह राष्ट्रहित… दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को कह दी बड़ी बात, कहीं छोड़नी न पड़ जाए कुर्सी?

अप्रैल में टाटा मोटर्स की बिक्री बढ़ी

Tata Motors की अप्रैल में कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 11.5 फीसदी बढ़कर 77,521 इकाई हो गई. अप्रैल 2023 में यह 69,599 इकाई थी. मोटर वाहन विनिर्माता ने एक बयान में कहा, कंपनी की कुल घरेलू आपूर्ति पिछले महीने 12 फीसदी बढ़कर 76,399 इकाई रही जो अप्रैल 2023 में यह 68,514 इकाई थी. 

कुल यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने दो फीसदी बढ़कर 47,983 इकाई हो गई, जो अप्रैल 2023 में 47,107 इकाई थी. अप्रैल 2024 में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 29,538 इकाई रही, जो अप्रैल 2023 की 22,492 इकाई की तुलना में 31 फीसदी अधिक है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top