All for Joomla All for Webmasters
समाचार

लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद इनकम टैक्स सिस्टम में नहीं होगा बदलाव, वित्त मंत्री ने अटकलों पर लगाया विराम

मीडिया में इस बात को लेकर रिपोर्ट्स आ रही थीं कि लोकसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद नई सरकार इनकम टैक्स सिस्टम में व्यापक बदलाव किया जा सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है.

ये भी पढ़ें– Weather News: 23 नवंबर के बाद बेंगलुरु में पहली बारिश, गर्मी से बेहाल बिहार-बंगाल में फिलहाल राहत की उम्‍मीद नहीं

Income Tax Slab Changes: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है जिनमें यह कहा जा रहा था कि नई सरकार लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद इनकम टैक्स सिस्टम में कुछ व्यापक बदलाव लाएगी. वित्त मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि आश्चर्य है कि यह कहां से आया है. वित्त मंत्रालय से दोबारा जांच भी नहीं कराई गई. यह कोरी अटकलें हैं.

रिपोर्ट में इस बात पर जोर डाला गया है कि लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद सत्ता में आने वाली नई सरकार टैक्स बेस में गिरावट को रोकने के लिए मौजूदा टैक्स स्लैब और विकल्पों में कुछ बदलाव लाएगी.

ये भी पढ़ें– पहले 2 चरण में हीटवेव ने किया वोटर्स को खूब परेशान, क्या बदल जाएगी लोकसभा चुनाव में वोटिंग की टाइमिंग?

प्रस्तावित बदलावों के अलावा, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद सभी असेट कैटेगरीज पर एक समान कैप लाभ ला सकता है. फिलहाल, अलग-अलग परिसंपत्तियों के लिए एक विभेदक टैक्स स्ट्रक्चर लागू है.

1100 अंक टूटा सेंसेक्स

मीडिया रिपोर्ट की वजह से अनिश्चितता के कारण बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 1,100 अंक टूट गया. अस्थिरता सूचकांक भारत VIX लगभग नौ प्रतिशत गिरकर 15 से थोड़ा नीचे के स्तर पर आ गया, जो मार्केट में घबराहट की वजह से हुआ.

निवेशकों ने गंवाए 2.3 लाख करोड़

बीएसई-लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सेशन के लगभग 408.5 लाख करोड़ से घटकर शुक्रवार को लगभग 406.2 लाख करोड़ हो गया, जिससे निवेशकों एक ही सेशन में लगभग 2.3 लाख करोड़ का लॉस हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 733 अंक या 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 73,878.15 पर बंद हुआ. भारी बिकवाली के दबाव में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी गिर गया जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.55 फीसदी गिर गया.

ये भी पढ़ें– Adani SEBI Notice: अडानी ग्रुप की 6 कंपनियों को सेबी ने भेजा कारण बताओ नोटिस, हिंडनबर्ग विवाद से जुड़ा है मामला

गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों के नतीजे 4 जून को आएंगे. जिसके बाद सत्ता में आने वाली नई सरकार जुलाई 2024 में मुख्य बजट सत्र आयोजित करेगी. इस साल फरवरी में अंतरिम बजट 2024 पेश किए जाने के बाद, वित्त मंत्री ने कहा था कि यह उनके लिए आय पर फैसला लेने का समय नहीं है. टैक्स रीबेट छूट या टैक्स स्लैब में संशोधन. सीतारमण ने कहा था कि कई क्षेत्रों की तरह, टैक्स स्लैब्स में संशोधन अंतरिम बजट के लिए नहीं है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top