How To Care Skin In Summer: गर्मी के मौसम में चेहरा जल्दी ऑयली हो जाता है और जल्दी ही चेहरे पर गंदगी भी जमा होने लगती है। गर्मी के मौसम में अपनी त्वचा का खास ख्याल रखने के लिए आप इन टिप्स को अपना सकते हैं…
How To Care Skin In Summer: गर्मियों में त्वचा की देखभाल करना जरूरी हो जाता है, इस मौसम में तेज धूप और पसीने के कारण चेहरा चिपचिपा हो जाता है. इसके साथ ही चेहरे पर पिंपल्स और दाग-धब्बे भी दिखने लगते हैं, जिससे चेहरे की खूबसूरती कम होने लगती है. हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा बेदाग और चमकदार दिखे. आजकल लोग हर महीने पार्लर जाते हैं और पैसे खर्च करते हैं, लेकिन कुछ समय बाद त्वचा पहले जैसी ही हो जाती है. आइए जानते हैं कैसे करनी है केयर…
ये भी पढ़ें- शिशु को AC में सुलाना चाहिए या नहीं? 90 प्रतिशत पेरेंट्स करते हैं गलती, बरतें ये 6 सावधानियां, नहीं होगा बच्चा बीमार
गर्मी के मौसम में ऐसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल
गर्मी का मौसम अपने साथ त्वचा संबंधी कई समस्याएं लेकर आता है. इस मौसम में लगभग हर किसी को त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं होने लगती हैं. ऐसे में जो लड़कियां रोजाना मेकअप करती हैं उनके लिए परेशानी और भी बढ़ सकती है. इससे उनकी त्वचा जल्दी खराब हो सकती है. इस मौसम में आप अपनी त्वचा को मेकअप उत्पादों से जितना बचाएंगे, आपके लिए उतना ही बेहतर होगा. साथ ही गर्मी का मौसम आते ही आपको ऑयली प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी बंद कर देना चाहिए. इस मौसम में ऑयली प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा अधिक ऑयली हो जाएगी और ब्लैकहेड्स की समस्या भी बढ़ जाएगी. गर्मियों में भी अपनी त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाए रखने के लिए इन टिप्स को अपनाएं.
ये भी पढ़ें- धूप में लगातार रहने से चेहरा हो गया टैन? जानिए कैसे दूर होगा कालापन
बहुत ज्यादा मेकअप करने से बचें
गर्मियों में ज्यादा मेकअप करना आपके लिए मुसीबत बन सकता है. दरअसल, गर्मी के मौसम में मेकअप प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होने वाले तत्वों से आपको एलर्जी हो सकती है, जिससे चेहरे पर मुंहासे और रैशेज जैसी समस्याएं हो सकती हैं. साथ ही इस मौसम में ज्यादा मॉइश्चराइजर भी न लगाएं. इससे आपकी त्वचा के पोर्स बंद हो सकते हैं और त्वचा अपनी प्राकृतिक चमक जल्दी खो सकती है. गर्मी के मौसम में सल्फेट से बने कॉस्मेटिक उत्पादों का प्रयोग न करें.