गुजरात, गोवा, झारखंड, केरल, एमपी और मणिपुर समेत कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. वहीं, महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, बिहार और जम्मू-कश्मीर में ईंधन की कीमतें घटी हैं.
Petrol-diesel Prices: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इस बीच देश में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हर रोज की तरह सुबह 6 बजे ईंधन की नई कीमतें जारी कर दी हैं. गुजरात, गोवा, झारखंड, केरल, एमपी और मणिपुर समेत कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. वहीं, महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, बिहार और जम्मू-कश्मीर में ईंधन की कीमतें घटी हैं. आइये आपको बताते हैं देश के महानगरों समेत बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल क्या भाव बिक रहा है.
ये भी पढ़ें– ‘Brand India हुआ पहले से मजबूत, बना दुनिया का Startup कैपिटल, अब अगली पीढ़ी रिस्क लेने से नहीं डरेगी’
4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
-नई दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है.
-मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है.
-कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है.
-चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.43 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें– SBI के निवेशकों की बल्ले-बल्ले, चार दिनों में हुई ₹27,000 करोड़ की कमाई
प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें
नोएडा: पेट्रोल 94.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.03 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल 94.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ें– यहां आधे से भी कम दाम में मिलेंगे फ्रिज, ओवन, इंडक्शन कुकर व मिक्सर ग्राइंडर, 7 मई तक है पैसे बचाने का मौका
SMS के जरिये पता करें पेट्रोल-डीजल की कीमत
अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताज़ा रेट आप एसएसएस के जरिए भी पता कर सकते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अगर आप BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के नए दाम की जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, अगर आप HPCL के कस्टमर हैं तो HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं.