All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Weather Update Today: अब कहर ढाने लगा मौसम! दिल्ली-NCR में भयंकर गर्मी, कई राज्यों में लू से हाल बेहाल, जानें देश के मौसम का हाल

Weather Update Today: दिल्ली-एनसीार से लेकर उत्तर प्रदेश-बिहार तक गर्मी ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम समेत एनसीआर के इलाकों में बीते कुछ दिनों से आसमान से आग बरस रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीार से लेकर उत्तर प्रदेश-बिहार तक गर्मी ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम समेत एनसीआर के इलाकों में बीते कुछ दिनों से आसमान से आग बरस रही है. दिन में तापमान 40 पार कर जा रहा है और ऐसे में लोगों का गर्मी से जीना मुहाल हो गया है. दिल्ली-एनसीआर में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है, मगर राहत के साथ-साथ आफत की भी भविष्यवाणी की गई है. दिल्ली-एनसीआर में आज पारा 42 डिग्री सेल्सियस पार जा सकता है. वहीं, बिहार के कई इलाकों में बीते कुछ दिनों से गर्मी थोड़ी कम पड़ रही है.

ये भी पढ़ें : Air Taxi service: अब नहीं मिलेगा जाम! इन रूट पर मिलेगी एयर टैक्सी; 6-12 मिनट में होगा सफर

मौसम विभाग के मुताबिक, अब दिल्ली-एनसीआर में दिल्लीवालों को 42 डिग्री सेल्सियस तापमान का टॉर्चर झेलने के लिए तैयार रहना होगा. आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का कहर अभी और देखने को मिलेगा. आज यानी मंगलवार को दिल्ली का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पार करने की संभावना है. अगले तीन-चार दिनों तक दिल्ली का आसमान साफ रहेगा और बारिश भी हो सकती है. राहत की बात यह है कि दिल्ली-एनसीआर में अभी हीटवेव जैसी स्थिति नहीं है. मतलब लोगों को अभी लू से राहत मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो 7 मई की रात को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद फिर 11 और 12 मई को हल्की-फुल्की बौछार होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि आने वाले चार-पांच दिनों में दिल्ली-एनसीार के कुछ इलाकों में 43 डिग्री तक तापमान पहुंचने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें : India Overseas Bank बेचने जा रहा है अपने 92 NPA, जानिए कब लगेगी बोली और कितना बड़ा है अमाउंट

आज और कल कहां-कैसा मौसम रहेगा
मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताहबिक, पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की उम्मीद है. पश्चिम बंगाल में आज यानी 7 मई और 8 मई को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. 7 से 9 मई के बीच पूर्वी बिहार, पूर्वी झारखंड, ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और दक्षिणी कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश और तूफान, बिजली और अलग-अलग ओलावृष्टि हो सकती है. इतना ही नहीं, आज उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश संभव है और धीरे-धीरे इसमें बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा, आज उत्तराखंड और केरल में भी फुहारें पड़ने की संभावना है.
उत्तराखंड और केरल में हल्की बारिश संभव है.

ये भी पढ़ें : झारखंड: रांची में ED का बड़ा एक्शन, मंत्री के नौकर के घर से बरामद हुआ 20 करोड़ रुपये का कैश 

कहां-कहां लू चलेगी
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और तमिलनाडु के कुछ जगहों पर लू की स्थिति संभव है. इन इलाकों में रहने वाले लोगों को दिन के वक्त घरों से बाहर निकलने से बचना चाहिए. लू से बचने के लिए मौसम विभाग ने खूब पानी पीने की सलाह दी है और दोपहर की धूप से बचने की सलाह दी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top