All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना में मिलेगा दोगुना पैसा? जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से 2019 में शुरू की गई थी. इस योजना का उद्देश्य गरीब और मध्य वर्ग की लड़कियों को शिक्षा और और आर्थिक रूप से मदद करना है. इस योजना का लाभ लाखों महिलाओं को मिल रहा है. अब योजना की लाभार्थियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सरकार दे सकती है. इस योजना की राशि तीन हजार रुपये तक हो सकती है. 

ये भी पढ़ें– Cibil Score: बिगड़ा क्रेडिट स्‍कोर सुधर तो जाएगा, लेकिन सुधारने में लगेगा कितना समय? समझ लीजिए काम की बात

1.29 करोड़ महिलाओं को लाभ

इस योजना में अब बड़ा बदलाव किया गया है. योजना के तहत अब महिलाओं को 2024 में पैसे बढ़ाकर दिए जाएंगे. बता दें कि इस महीने 4 मई को सरकार ने लाभार्थियों के खाते में 12वीं किस्त की राशि भेजी थी. वहीं अब 13वीं किस्त की तारीख अभी निश्चित नहीं की गई है. लेकिन महिलाओं के अकाउंट में 10 जून तक पैसे डाले जा सकते हैं. इस योजना के तहत अभी तक 1.29 करोड़ महिलाओं को लाभ प्रदान किया गया है.

3000 तक मिलेगी राशि

बता दें कि लाडली बहन योजना के तहत मिलने वाली राशि 1250 तक ही सीमित नहीं है. यह धीरे-धीरे बढ़कर 3 हजार रुपये प्रति माह होगी. इसी को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए एक बयान दिया है, उन्होंने कहा कि सरकार 1250 रुपए लाडली बहनों के खाते में हर महीने डाल रही है, इसे बढ़ाते हुए 3000 रुपये महीना तक ले जाने वाले हैं. हालांकि अब शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं हैं. 

ये भी पढ़ें– Mutual Fund: म्यूचुअल फंड में SIP निवेश पहली बार 20,000 करोड़ रुपये के पार, अप्रैल में 20,371 करोड़ रहा इंवेस्टमेंट

लाडली बहना योजना के लिए ऐसे करें आवेदन 

सबसे पहले आपको आवेदन के लिए योजना की वेबसाइट लाडली बहना योजना पर जाना होगा. 

वेबसाइट पर आते ही होम पेज पर आपको नया पेज दिखाई देगा जहां आपको अपनी जरूरी डिटेल्स दर्ज करानी होगी. 

डीटेल्स भरने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. 

ऑफलाइन करें अप्लाई

अगर आप ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो अपने ग्राम पंचायत या वार्ड कार्यालय में जाकर आवेदन पत्र भर दें और पत्र को संबंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा.  इसके लिए आपको अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज भी लग सकते हैं. 

ये भी पढ़ें– Loan: अगर आपकी सैलरी 50 हजार है तो आपको कितने तक का लोन मिल सकता है?

कुछ बातों का रखें ध्यान

इस योजना के लिए आवेदन भरने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे :  BPL परिवार की महिलाएं ही इस योजना का लाभ उठा सकती है. वहीं महिला मध्य प्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए. जानकारी के मुताबिक 21 वर्ष की अविवाहित बेटियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top