Mahindra XUV 700 AX5 Select Launch: महिंद्रा ने भारतीय बाजार में Mahindra XUV 700 AX5 सिलेक्ट वेरिएंट को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. AX5 सिलेक्ट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी, जिसकी शुरुआती कीमत 16.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
ये भी पढ़ें– डग…डग चलने वाली Royal Enfied के हैं दीवाने? भारत में गदर काटने की तैयारी में ये 3 बाइक
Mahindra XUV 700 AX5 Select Features: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार में Mahindra XUV 700 AX5 सिलेक्ट वेरिएंट को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. AX5 सिलेक्ट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी, जिसकी शुरुआती कीमत 16.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस SUV की बुकिंग शुरू हो चुकी है और उम्मीद है कि जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी. आइए आपको इस कार के बारे में विस्तार से बताते हैं.
ये भी पढ़ें– भारतीय कंपनी का तगड़ा प्लान! 3 साल में लांच करेगी 23 कार, इसमें 6 तो एसयूवी होंगी, खर्च होंगे 37000 करोड़
Mahindra XUV 700 AX5 Select Price
Mahindra XUV 700 AX5 Select की कीमत की बात करें तो MT वेरिएंट वाली पेट्रोल गाड़ी की कीमत 16.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और AT वेरिएंट वाली पेट्रोल गाड़ी की कीमत 18.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं, डीजल MT मॉडल का प्राइस 17.49 लाख रुपये और AT मॉडल की कीमत 19.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. AX5 S वेरिएंट AX3 वेरिएंट से लगभग 50,000 रुपये महंगा है. ये कीमत इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन के आधार पर थोड़ी कम-ज्यादा हो सकती है.
ये भी पढ़ें– BMW X3 xDrive20d M Sport का शेडो एडिशन लॉन्च; 1600L का बूट स्पेस, जानें कीमत
Mahindra XUV 700 AX5 Select फीचर्स
नई महिंद्रा XUV 700 AX5 सिलेक्ट (AX5 S) AX3 और AX5 के बीच आती है और इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं. AX5 S को केवल सात सीट लेआउट के साथ पेश किया जाएगा और इसमें पैनोरमिक सनरूफ, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 10.25 इंच की स्क्रीन, बिल्ट-इन अमेजन एलेक्सा, वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, छह स्पीकर, एलईडी डीआरएल, दूसरी रो के लिए मैप लैंप जैसे कई सारे फीचर्स मिलते हैं.
जैसा कि हमने आपको पहले बताया गया है कि नया AX5 S वेरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक दोनों के साथ उपलब्ध है. इसमें 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन है जो 185hp और 420Nm (AT के साथ 450 Nm) की पावर देता है. पेट्रोल इंजन 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल है जो 200hp की पावर और 380Nm का टॉर्क देता है.