ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इन चुनिंदा शेयरों को ‘मोदी स्टॉक्स’ का नाम दिया है. इनमें इंफ्रास्ट्रक्चर और बैंकिंग सेक्टर्स से जुड़ी कंपनियां हैं. हालांकि, दबदबा सरकारी कंपनियों का है.
ये भी पढ़ें– Awfis Space Solutions IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के स्टेप्स, जीएमी और अन्य डिटेल्स जानें
नई दिल्ली. शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले हर निवेशक के मन में सवाल है कि 4 जून को लोकसभा चुनावों के नतीजों को लेकर मार्केट का क्या रिएक्शन होगा. ऐसे में अच्छे रिटर्न को लेकर किन शेयरों पर दांव लगाया जाए. इस बीच इंटरनेशनल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने 54 कंपनियों के शेयरों पर खरीदी की राय दी है. खास बात है कि इनमें से ज्यादातर सरकारी कंपनियों के शेयर हैं. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि मोदी सरकार के सत्ता में वापस आने से पहले से लागू नीतियों के चलते इन कंपनियों को बहुत फायदा होगा.
इनमें से ज्यादातर कंपनियां कैपेक्स और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स से जुड़ी हैं. इनमें सरकारी और प्राइवेट दोनों कंपनियां शामिल हैं. खास बात है कि CLSA ने इन चुनिंदा शेयरों को ‘मोदी स्टॉक्स’ का नाम दिया है.
ये भी पढ़ें– Suzlon Energy Share: पॉजिटिव आउटलुक के चलते ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, आ सकती है 20% की रैली
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने कहा, पिछले 6 महीनों में शेयर बाजार में चुनाव से पूर्व जबरदस्त तेजी देखी गई. खास बात है कि मार्केट की इस तेजी में 90 प्रतिशत “मोदी शेयरों” ने निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है. ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि यह प्रवृत्ति जारी रहने की संभावना है, खासकर अगर मौजूदा सरकार मजबूत बहुमत के साथ लौटती है.”
इन 54 शेयरों में एलएंडटी, एनटीपीसी, एनएचपीसी, पीएफसी, ओएनजीसी, आईजीएल और महानगर गैस पसंदीदा शेयरों में से हैं. हालाँकि, सीएलएसए ने कहा कि बाजार में जारी तेजी जून-जुलाई में समाप्त हो सकती है. सीएलएसए ने भविष्यवाणी की है कि बजट घोषणा से पहले जून या जुलाई तक पीएसयू शेयरों में तेजी जारी रह सकती है.
ये भी पढ़ें– LIC Share Price Target: एलआईसी की परफॉर्मेंस से ब्रोकरेज खुश, जानें क्या है नया टारेगट
इन बैंकिंग शेयरों पर रखें नजर
सीएलएसए के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में, बैंकिंग शेयर रिस्क और रिवॉर्ड के लिहाज से अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म ने एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक जैसे बैंक पर निवेश को लेकर दांव लगाया है.