Weather Update: भारत मौसम विभाग के पूर्व डीजीएम डॉ. केजे रमेश ने बताया कि 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुके तापमान से जल्द थोड़ी राहत मिलने वाली है. ऐसा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से होगा.
भारत में गर्मी अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है. धरती और आसमान दोनों ही आग उगल रहे हैं. देश के कई हिस्सों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस या इससे भी ऊपर पहुंच चुका है. मॉनसून आने में भी अभी देर है ऐसे में इस झुलसाती गर्मी कब राहत मिलेगी? यह सवाल सभी लोगों को परेशान कर रहा है. हालांकि मौसम विभाग से जुड़े एक्सपर्ट की बताई इस बात से आपको ठंडक मिल सकती है. एक्सपर्ट का कहना है कि आग की भट्टी बन चुके इस मौसम से जल्द ही राहत मिलने जा रही है.
ये भी पढ़ें– फीमेल पैसेंजर के लिए IndiGo की स्पेशल Facility, आराम से कटेगा पूरा सफर
भारत मौसम विभाग के पूर्व डीजीएम डॉ. केजे रमेश ने News18hindi बातचीत में बताया कि अगले 3-4 दिनों में जम्मू-कश्मीर में हल्का सा वैस्टर्न डिस्टरबैंस आने की संभावना है. उससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और इस भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. इससे खासतौर पर नॉर्थ इंडिया के राज्यों हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, दिल्ली, यूपी में तो मौसम थोड़ा ठीक होगा लेकिन राजस्थान, खासतौर पर पश्चिमी राजस्थान में जहां बहुत भीषण गर्मी पड़ रही है और हीट वेव चल रही हैं, वहां इसका असर ज्यादा देखने को नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें– RBI के 3 नए फैसलों से Fintech Sector को मिलेगा बूस्ट, ग्राहकों को होगा फायदा
रमेश कहते हैं कि अभी दिल्ली-एनसीआर के अलावा कई राज्यों में 50 डिग्री सेल्सियस तक तापमान चला गया है. हालांकि अब कुछ दिन इससे आगे तापमान जाने की संभावना कम है. मॉनसून आने से पहले पश्चिमी विक्षोभ आने और धूल भरी आंधी चलने से तापमान में गिरावट देखी जाएगी. हालांकि यह गिरावट बहुत ज्यादा नहीं होगी. तापमान के करीब 42-43 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है लेकिन एक्सट्रीम हीट से राहत मिलेगी.
हालांकि इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के चले जाने के बाद एक बार फिर तापमान बढ़ेगा और गर्मी पड़ेगी. इसके बाद मॉनसून से ही टेंपरेचर में गिरावट आएगी.
ये भी पढ़ें– HDFC बैंक का बड़ा फैसला, अब इतने रुपये से कम हुआ UPI लेन-देन तो नहीं आएगा SMS अलर्ट, जानिए क्या है मामला
तापमान बढ़ने की क्या है वजह..
पहले 50 के पार तापमान देखने को नहीं मिलता था. सिर्फ चुरू या कुछ शहरों में ही ऐसा होता था, लेकिन इस बार देखा गया है कि राजस्थान के कई शहरों में 50 से ऊपर तापमान पहुंच गया है. इससे ये तो है कि हर साल गर्मी बढ़ रही है. ग्लोबल वार्मिंग की वजह से हीट वेव की इंटेंसिटी भी बढ़ गई है. आप रिकॉर्ड देखेंगे तो पाएंगे कि पिछले साल के मुकाबले इस बार हर महीना पिछले साल के महीने से गर्म है. जैसे 2023 की जनवरी से 2024 की जनवरी गर्म थी.