All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

HDFC Bank के ग्राहक ध्यान दें! इन 2 दिन आपके Cards नहीं करेंगे काम, जानिए कितनी देर बंद रहेंगी सेवाएं

HDFC

अगर आप भी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. 4 जून और 6 जून 2024 को रात 12.30 बजे से रात 2.30 बजे तक आप कई बैंकिंग सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें– ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर चुकाने होंगे 25 हजार रुपये, गैस सिलेंडर की बदलेंगी कीमतें, 1 जून से इन नियमों में होंगे बदलाव

अगर आप भी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. 4 जून और 6 जून 2024 को रात 12.30 बजे से रात 2.30 बजे तक आप कई बैंकिंग सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. बैंक ने इस बारे में अपने ग्राहकों को सूचित करते हुए लिखा है कि इस दौरान कार्ड से जुड़ी कई सुविधाएं अस्थाई तौर पर उपलब्ध नहीं रहेंगी.

बैंक ने कहा है कि वह ग्राहकों को बैंकिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक सिस्टम अपग्रेड कर रहा है. इससे एचडीएफसी बैंक डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड सेवाओं को बेहतर किया जाएगा. इसके लिए दो दिन कार्ड से जुड़ी सेवाएं प्रभावित रहेंगी. 

ये भी पढ़ें– एलआईसी पॉलिसी धारकों को बड़ी राहत, अब 48 घंटे में मिलेगा पॉलिसी सरेंडर का पैसा, जानें पूरी डिटेल

पहले 4 जून को रात 12.30 से 2.30 बजे तक डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड्स के लिए सिस्टम अपग्रेड शेड्यूल किया गया है. इसके चलते आप कोई भी एटीएम विदड्रॉअल नहीं कर पाएंगे. साथ ही ऑनलाइन, पीओएस और नेटसेफ ट्रांजेक्शन भी नहीं की जा सकेंगी. 

वहीं दूसरे दिन 6 जून को रात 12.30 बजे से रात 2.30 बजे तक डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड्स के लिए अपग्रेड शेड्यूल किया गया है. इस दौरान सभी रुपे कार्ड और नेटसेफ ट्रांजेक्शन अस्थाई रूप से उपलब्ध नहीं रहेंगी.

ये भी पढ़ें– LPG Price Cut : महीने के पहले ही दिन आई अच्‍छी खबर, 72 रुपये घट गया एलपीजी‍ सिलेंडर का रेट

एचडीएफ बैंक ने एक नोट लिखते हुए सभी ग्राहकों से कहा है कि इस अपग्रेड के दौरान एचडीएफसी बैंक डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड से जुड़ी सेवाएं अस्थाई तौर पर उपलब्ध नहीं रहेंगी. बैंक ने सभी ग्राहकों से अनुरोध किया है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए इस दौरान की जाने वाली किसी भी कार्ड ट्रांजेक्शन को पहले से प्लान कर लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top