All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

5 फूड्स किडनी के लिए जहर से कम नहीं, रोजाना खा रहे हैं तो जल्दी ही हो सकती है Kidney Damage

What Make kidneys Sick: डायबिटीज को किडनी का सबसे बड़ा दूश्मन माना जाता है. लेकिन वास्तव में कुछ फुड्स भी किडनी के लिए स्लो पॉइजन की तरह काम करते हैं.

किडनी हमारे शरीर का वो अहम अंग हैं जो खून को साफ करने और शरीर से वेस्ट पदार्थों को निकालने का काम करते हैं. ऐसे में स्वस्थ रहने के लिए किडनी का स्वस्थ होना बेहद जरूरी है.

लेकिन यदि आपका खानपान सही नहीं है तो किडनी को बिमारियों से बचा पाना आपके लिए बहुत मुश्किल हो सकता है. ऐसे में अगर आप अपने किडनी को हेल्दी रखना चाहते हैं तो सबसे पहले इन 5 चीजों को खाना बंद कर दें या कम कर दें-

ये भी पढ़ें– Prostate Cancer Symptoms: पेशाब करने में हो रही है परेशानी? प्रोस्टेट कैंसर के इन 5 लक्षणों को नजरअंदाज करना पड़ेगा भारी

अधिक नमक वाले खाद्य पदार्थ

भारतीय खानपान में अक्सर नमक का इस्तेमाल ज्यादा हो जाता है. ज्यादा नमक का सेवन शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ा देता है, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है और किडनी पर दबाव पड़ता है. 

रेड मीट

रेड मीट जैसे मीट, भेड़ का मांस और सूअर का मांस में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है. ज्यादा प्रोटीन का सेवन किडनी पर अतिरिक्त भार डाल सकता है. अगर आपका पहले से ही किडनी संबंधी कोई रोग है, तो रेड मीट का सेवन बिल्कुल भी ना करें.

ये भी पढ़ें– Listerine माउथवॉश से कैंसर का खतरा, अगर आप भी करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान!

पैकेट वाले फ्रूट जूस

पैकेटबंद फ्रूट जूस में अक्सर चीनी और आर्टिफिशियल मिठास की मात्रा अधिक होती है. ऐसे में इसके ज्यादा सेवन से किडनी खराब होने का खतरा होता है. 

शराब

शराब का अधिक सेवन शरीर के कई अंगों को नुकसान पहुंचाता है, जिसमें किडनी भी शामिल है. शराब शरीर में टॉक्सिन पदार्थों को बढ़ाता है. ऐसे में किडनी को इन्हें फिल्टर करने में परेशानी होती है. जिसके कारण इसके डैमेज होने का खतरा होता है.

ये भी पढ़ें– World Sickle Cell Day: जब खून ही बन जाता है गंभीर बीमारी का कारण, दुनियाभर के लाखों लोग हैं प्रभावित

मैदा

मैदा से बनी चीजें जैसे पास्ता, ब्रेड, व्हाइट राइस आदि का अधिक सेवन शरीर में ब्लड प्रेशर का लेवल बढ़ा सकता है. बता दें लंबे समय में हाई ब्लड शुगर किडनी को नुकसान पहुंचाता है. ऐसे में साबुत अनाजों का सेवन करना बेहतर होता है.

इन बातों का रखें ध्यान

खाने में सुधार के साथ खूब पानी पीएं, इससे किडनी को वेस्ट पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिलती है. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top