मुंबई, एएनआइ। मुंबई क्रूज ड्रग्स ( Mumbai Cruise Drugs Case) मामले के बाद से चर्चा में आए एनसीबी मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है महाराष्ट्र आबकारी विभाग (Maharashtra Excise Department) की ठाणे शाखा की ओर से समीर वानखेड़े को नोटिस जारी किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र आबकारी विभाग की ठाणे इकाई ने 1997 में लाइसेंस के लिए अपने आवेदन में गलत जानकारी पेश करने को लेकर समीर वानखेड़े के नवी मुंबई स्थित बार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
ये कहा जा सकता है कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के लिए मुश्किल भरा दिन है। आज वानखेड़े को मुंबई जिला ‘जाति प्रमाणपत्र’ जांच समिति के सामने भी पेश होना है। यहां उन्हें खुद के खिलाफ लगे आरोपों को लेकर जवाब देना होगा होगा और जाति प्रमाण पत्र को लेकर सच बताना होगा। बता दें कि भीम आर्मी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अशोक कांबले की ओर से आयोग ने पिछले माह के अंत में उन्हें समन जारी किया था। वानखेड़े पर कांबले ने आरोप लगाया था कि सरकारी नौकरी के लिए महार जाति का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए उन्होंने गलत जानकारी साझा की थी।