All for Joomla All for Webmasters
समाचार

मध्‍य प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश और हरियाणा के लोगों को सौगात, वैष्णो देवी धाम कटरा-अमरनाथ स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

भारतीय रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 01707/01708 जबलपुर – श्री वैष्णो देवी धाम कटरा अमरनाथ यात्रा स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 जुलाई से लेकर 5अगस्‍त तक ( प्रत्‍येक सोमवार) होगा.

नई दिल्‍ली. मध्‍य प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा के लिए खुशखबरी है. इन राज्‍यों के कई शहरों के ऐसे लोग जो माता वैष्‍णो देवी और अमरनाथ यात्रा की सोच रहे हैं, लेकिन ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिलने की वजह से प्‍लान नहीं बना पा रहे हैं. इनके लिए भारतीय रेलवे ने श्री वैष्णो देवी धाम कटरा अमरनाथ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. जानें ट्रेन का पूरा शेड्यूल.

ये भी पढ़ेंनमो भारत को लेकर आया बड़ा अपडेट, बहुत जल्द शुरू हो जाएगा इस रूट पर ऑपरेशन

भारतीय रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 01707/01708 जबलपुर – श्री वैष्णो देवी धाम कटरा अमरनाथ यात्रा स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 जुलाई से लेकर 5अगस्‍त तक ( प्रत्‍येक सोमवार) होगा.

यह ट्रेन जबलपुर से 01707 15जुलाई से 5 अगस्‍त तक कुल 4 फेरे लगाएगी, वहीं, श्री वैष्णो देवी धाम कटरा से ट्रेन नंबर 01708 16 जुलाई से 6 अगस्‍त तक प्रत्येक मंगलवार कुल 04 लगाएगी. ट्रेन में 2 एलएसआर, 11 स्लीपर कोच, 6 AC थ्री टियर, 2 AC टू टियर तथा 1 फर्स्ट सहित कुल 24 कोच होंगे.

ये भी पढ़ें उत्तराखंड में फिर आएगा प्रलय? मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट… UP-बिहार में लीजिए दार्जिलिंग वाला फील

ट्रेन नंबर 01707 जबलपुर से प्रातः 06:00 बजे प्रस्थान कर कटनी, दमोह, सागर स्टेशन पर ठहराव लेते हुये झांसी मण्डल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन, ग्वालियर स्टेशन, मुरैना स्टेशन, आगरा, मथुरा, फरीदाबाद, निजामुद्दीन, नई दिल्ली, शकूरबस्ती, रोहतक (अगले दिन), जींद, जाखल, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, जम्मू तवी, कैप्‍टन तुषार महाजन स्टेशन पर. ठहराव लेते हुये अपने गंतव्य स्टेशन श्री वैष्णो देवी धाम कटरा पहुंचेगी.

ये भी पढ़ेंअब ऐसे ही कांवड़ यात्रा पर नहीं निकल पाएंगे! पहचान पत्र हो सकता है जरूरी, यूपी सरकार ने उठाया बड़ा कदम

वापसी में ट्रेन नंबर 01708 श्री वैष्णो देवी धाम कटरा से 6:10 बजे प्रस्थान कर कैप्‍टन तुषार महाजन स्टेशन, जम्मू तवी, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, जाखल, जींद, रोहतक , शकूरबस्ती, नई दिल्ली, निजामुद्दीन, फरीदाबाद, मथुरा, आगरा ठहराव लेते हुये अगले दिन मुरैना स्टेशन, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, सागर, दमोह, कटनी ठहराव लेते हुये अपने गंतव्य स्टेशन जबलपुर अगले दिन समय 11:25 पहुंचेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top