टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) यूजर्स के लिए चार नए प्लान लेकर आई है। कंपनी के ये नए प्लान 155 रुपये, 239 रुपये, 666 रुपये और 699 रुपये के हैं। ये प्लान कंपनी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर लाइव हो गए हैं। कंपनी के इन नए प्लान में डेली 3जीबी तक डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कई और बेनिफिट भी दिए जा रहे हैं। आइए जाानते हैं डीटेल।
155 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट
वोडाफोन-आइडिया के इस नए प्लान में आपको 24 दिन की वैलिडिटी और देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इंटरनेट यूज करने के लिए कंपनी इस प्लान में पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए 1जीबी डेटा दे रही है। प्लान में फ्री एसएमएस बेनिफिट की कमी खल सकती है।
239 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट
24 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में हर दिन 1जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनसलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। इस प्लान में आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस का भी फायदा होगा।
666 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट
वोडाफोन-आइडिया का यह नया प्लान 77 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी हर दिन 100 फ्री एसएमएस और देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर कर रही है। इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में आपको हर दिन 1.5जीबी डेटा मिलेगा। प्लान की खासियत है कि इसमें बिंज ऑल नाइट और वीकेंड डेटा रोलओवर का भी फायदा होता है।
699 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट
56 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में आपको रोज 3जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट में बिंज ऑल नाइट और वीकेंड डेटा रोलओवर शामिल है।