WhatsApp Scam: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव निवासी अंकित कुमार के अनुसार, उन्होंने 16 मई को रबूपुरा थाने में पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी. वह मार्च में एक व्हाट्सएप मैसेज के जरिए एक ग्रुप में शामिल हुए थे.
नई दिल्ली. ऑनलाइन फ्रॉड या साइबर स्कैम के ऐसे बहुत कम मामले होते हैं जिनमें पीड़ितों को उनसे ठगी गई राशि वापस मिल पाती है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग धोखाधड़ी में कथित तौर पर 14 लाख रुपये की ठगी का शिकार हुए 31 वर्षीय एक व्यक्ति को दो महीने बाद ग्रेटर नोएडा पुलिस की साइबर सेल टीम की मदद से पूरा पैसा वापस मिल गया.
ये भी पढ़ें:- कंपनी का मुनाफा 20.46% बढ़ा, एक साल में 46% चढ़ा शेयर, अब निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी का ऐलान
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव निवासी अंकित कुमार के अनुसार, उन्होंने 16 मई को रबूपुरा थाने में पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी. वह मार्च में एक व्हाट्सएप मैसेज के जरिए एक ग्रुप में शामिल हुए थे जिसमें शेयर मार्केट ट्रेडिंग में “टिप्स और ट्रिक्स” सिखाने का दावा किया गया था. कुमार ने बताया कि जब वह इसमें शामिल हुए, तब ग्रुप में करीब 150 लोग थे. ग्रुप के एडमिन ने एक मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए लिंक शेयर किया था. उन्हें बताया गया कि इसके जरिए शेयर खरीदने पर कई गुना रिटर्न मिलेगा.
ऐसे बिछाया गया जाल
ग्रेटर नोएडा में व्यवसाय चलाने वाले कुमार ने एक महीने तक देखा कि कैसे दूसरे लोग निवेश कर रहे थे और कई गुना रिटर्न पा रहे थे. निवेश करने के लिए, आवेदन पर दिखाए गए एक खास बैंक खाते में पैसे भेजने थे. अप्रैल में पीड़ित कुमार ने ₹5 लाख, ₹5 लाख और ₹4 लाख की तीन किस्तों में निवेश किया. आवेदन में दिखाया गया कि उनके 14 लाख रुपये बढ़कर 50 लाख रुपये हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:- Jagannath Temple Ratna Bhandar: आज क्यों खोला जा रहा भगवान जगन्नाथ का खजाना, क्या है मकसद?
कुमार ने बताया कि मई के पहले हफ्ते में जब मैंने रकम निकालनी चाही, तो समूह व्यवस्थापक ने मुझसे कहा कि मैं ऐसा तभी कर सकता हूं जब मैं ₹10 लाख और निवेश करूं. इससे मुझे संदेह हुआ. ऑनलाइन जांच करने पर पता चला कि यह पूरी तरह से धोखाधड़ी है.
स्कैमर तक ऐसे पहुंची पुलिस
कुमार ने साइबर क्राइम के सरकारी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और 16 मई को रबूपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) अशोक कुमार ने कहा, “आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत रबूपुरा पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई और मामले की जांच के लिए पुलिस टीमों को तैनात किया गया. टीम ने जांच शुरू की और उस बैंक खाते का पूरा विवरण लिया जिसमें पैसे ट्रांसफर किए गए थे.
ये भी पढ़ें– कश्मीर में सरकार ने बदला कानून, अब LG होंगे सुपर बॉस, दिल्ली जैसा मिला पॉवर
बैंक खातों का पता लगाकर अधिकारियों ने उन खातों को फ्रीज करने के लिए अदालती आदेश हासिल किया, जिनमें धोखाधड़ी से प्राप्त राशि को ट्रांसफर किया गया था, और इसके लिए रिलीज ऑर्डर भी प्राप्त किया. शुक्रवार को शिकायतकर्ता के बैंक खाते में 14 लाख रुपये की पूरी राशि वापस कर दी गई.