FD Rates: बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने करोड़ों ग्राहकों को तोहफा दिया है। देश के बड़े सरकारी बैंकों की गिनती में शामिल बैंक ऑफ बड़ौदा ने एफडी की ब्याज दरों को रिवाइज कर दिया है। BOB बैंक अब 7 से 14 दिन की एफडी पर 4.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है। 15 से 45 दिनों की एफडी पर 6 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। बैंक अधिकतम 7.75 फीसदी का अधिकतम ब्याज ऑफर कर रहा है। चेक करें नए एफडी रेट्स।
ये भी पढ़ें:- आम आदमी की आवाज का दम, RBI को बदलने पड़े बैंक धोखाधड़ी के नियम, कर्जदारों को मिला ये खास अधिकार
BOB की FD पर ब्याज
7 दिन से 14 दिन – आम जनता के लिए: 4.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 4.75 प्रतिशत
15 दिन से 45 दिन – आम जनता के लिए: 6 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.50 प्रतिशत
46 दिन से 90 दिन – आम जनता के लिए: 5.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6 प्रतिशत
91 दिन से 180 दिन – आम जनता के लिए: 5.60 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.10 प्रतिशत
181 दिन से 210 दिन – आम जनता के लिए: 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.25 प्रतिशत
ये भी पढ़ें:- LIC ग्राहकों के लिए काम की खबर, इस दिग्गज प्राइवेट बैंक से भी खरीद सकेंगे इंश्योरेंस; जानिए पूरी डीटेल
211 दिन से 270 दिन – आम जनता के लिए: 6.15 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.65 प्रतिशत
271 दिन और उससे अधिक और 1 साल से कम – आम जनता के लिए: 6.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.75 प्रतिशत
333 दिन – (मानसून धमाका डिपॉजिट स्कीम) – आम जनता के लिए: 7.15 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.65 प्रतिशत
360 दिन (BOB 360) – आम जनता के लिए: 7.10 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.60 प्रतिशत
1 साल – आम जनता के लिए: 6.85 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.35 प्रतिशत
ये भी पढ़ें:- Fastag New Rules : कर दी ये गलती तो फास्टैग होते हुए भी टोल पर देना होगा दोगुना पैसा
399 दिन – (मानसून धमाका डिपॉजिट स्कीम) – आम जनता के लिए: 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.75 प्रतिशत
1 साल से 400 दिन से अधिक – आम जनता के लिए: 6.85 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.35 प्रतिशत
400 दिन से अधिक और 2 साल तक – आम जनता के लिए: 6.85 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.35 प्रतिशत
2 साल से अधिक और 3 साल तक – आम जनता के लिए: 7.15 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.65 प्रतिशत
3 साल से अधिक और 5 साल तक – आम जनता के लिए: 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.00 प्रतिशत
5 साल से अधिक से 10 साल तक – आम जनता के लिए: 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.50 प्रतिशत
10 साल से अधिक (कोर्ट ऑर्डर स्कीम) – आम जनता के लिए: 6.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.75 प्रतिशत