All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

जापान से मिली ताकत पर उछले टाटा की इस कंपनी के शेयर, छुआ रिकॉर्ड लेवल, अब पैसा लगाएं या नहीं?

टाटा मोटर्स के शेयर गुरुवार को 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. बाजार बंद होने तक भी शेयर 6 फीसदी के आसपास रहे.

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स के शेयर गुरुवार को 6 फीसदी से ज्यादा उछलकर अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. टाटा मोटर्स के शेयर बाजार बंद होने तक भी 6 फीसदी के आसपास की बढ़त बनाए रखने में कामयाब रहे. शेयरों ने दिन के कारोबार में आज 1094 अंकों का आंकड़ा छुआ जो इसका 52 हफ्तों का हाई भी है. बाजार बंद होने तक टाटा मोटर्स के शेयर एनएसई पर 5.97 फीसदी की बढ़त के साथ 1089 के स्तर पर क्लोज हुए.

ये भी पढ़ें:- Stocks in News: फोकस में रहेंगे Axis Bank, Tech Mahindra, SBI Life, Federal Bank समेत ये शेयर, आज दिखेगा एक्‍शन

कंपनी के शेयरों में तेजी की वजह जापान से आई एक खबर बनी. दरअसल, जापानी ब्रोकरेज नोमुरा ने टाटा मोटर्स को Buy रेटिंग दे दी है. साथ ही ब्रोकरेज ने कंपनी का प्राइस टारगेट भी बढ़ाकर 1294 रुपये कर दिया है. जो इसके पिछले टारगेट 1141 रुपये से 26 फीसदी अधिक है. नोमुरा का मानना है कि कंपनी की पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल बिजनेस को अलग करने की योजना कंपनी के लिए काफी वैल्युएबल साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें:- Share Market Close: बुधवार के कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 280 और निफ्टी 65 अंक लुढ़का

रिटर्न की हिस्ट्री
टाटा मोटर्स के शेयर ने पिछले 1 साल में 67 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले 2 साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 137 फीसदी का मुनाफा दिया है. आपको बता दें कि पिछले साल 25 अगस्त को यह शेयर अपने 52 हफ्तों के लो 593.50 रुपये पर पहुंच गया था. वहीं, आज यह शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया. आज कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 3.55 लाख करोड़ के पार निकल गया.

ये भी पढ़ें:-सिगरेट पर टैक्स नहीं बढ़ा तो भागा ये शेयर, लगाया है पैसा तो तेजी के लिए रहें तैयार, ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट

कैसा रहेगा आगे का प्रदर्शन
ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा मोटर्स की इबिट (अर्निंग बिफोर इंटरस्ट एंड टैक्स) मार्जिन वित्त वर्ष 2025 में 8.5 फीसदी बढ़ सकता है और वित्त वर्ष 2027 तक यह बढ़कर 10.1 फीसदी तक पहुंच सकता है. बकौल ब्रोकरेज, वित्त वर्ष 2030 तक इसमें 11-12 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. गौरतलब है कि टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में 17407 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top