All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

FASTag यूजर्स जल्द से जल्द कर लें ये काम; नहीं तो डिएक्टेविट हो जाएगा फास्टैग, लागू हो गए नए नियम

नए नियम के मुताबिक, फास्टैग की केवाईसी करानी जरूरी है. हालांकि इनमें वो फास्टैग आते हैं, जो 3 साल पुराने हैं. लेकिन अगर आपने अभी तक फास्टैग की केवाईसी नहीं कराई है तो यहां जान लें ऑफलाइन या ऑनलाइन इसे कैसे कर सकते हैं.

आज के जमाने में कार चलाने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कार चलाते हैं तो जाहिर सी बात है कि फास्टैग का भी ख्याल रखते होंगे. फास्टैग का इस्तेमाल हर कार चालाक के लिए जरूरी हो गया है. फास्टैग अगर नहीं है तो टोल प्लाजा पर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन फास्टैग को लेकर भी NPCI यानी कि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से नए नियम को लागू कर दिया गया है. ये नए नियम 1 अगस्त यानी आज से लागू हो गए है. नए नियम के मुताबिक, फास्टैग की केवाईसी करानी जरूरी है. हालांकि इनमें वो फास्टैग आते हैं, जो 3 साल पुराने हैं. लेकिन अगर आपने अभी तक फास्टैग की केवाईसी नहीं कराई है तो यहां जान लें ऑफलाइन या ऑनलाइन इसे कैसे कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:- सस्ते फ्लाइट टिकट की तलाश में हैं? यहां मिल रहा है 20 फीसदी तक का भारी डिस्काउंट, चूक न जाना मौका!

FASTag KYC के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट

  • पासवर्ड
  • वोटर आईडी
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • NREGA जॉब कार्ड
  • केवाईसी डॉक्यूमेंट के अलावा व्हीकल की RC

ये भी पढ़ें:- 1 अगस्‍त की सुबह-सुबह ग्राहकों को झटका, महंगे हो गए LPG सिलेंडर, हवाई ईंधन के भी बढ़ गए दाम , चेक करें नए रेट्स

ऑनलाइन ऐसे कराएं KYC

  • IHMCL फास्टैग पोर्टल पर जाएं
  • मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन करें
  • My Profile पर क्लिक करें
  • KYC स्टेटस चेक करें
  • KYC टैब पर क्लिक करें और कस्टमर टाइप चुनें
  • ID प्रुफ, एड्रेस समेत जरूरी डीटेल्स दें

ये भी पढ़ें:- FY25 में GDP growth होगी 7.5 प्रतिशत के करीब, Ind-Ra ने अपने पूर्वानुमान में किया संशोधन

ऑफलाइन भी कर सकते हैं केवाईसी अपडेट

RBI की गाइडलाइन के मुताबिक, ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन तरीके से भी केवाईसी को अपडेट किया जा सकता है. इसके लिए आपको फास्टैग इश्यू करने वाले बैंक से बातचीत करनी होगी. बैंक ब्रांच में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. इसके बाद आपके फास्टैग अकाउंट में बैंक की ओर से डीटेल्स अपडेट कर दी जाएंगी. 

इन लोगों को अपडेट करानी है KYC

बता दें कि जिन लोगों का फास्टैग 3 साल पुराना है, उन लोगों को फास्टैग में केवाईसी अपडेट कराना जरूरी है. इसके अलावा जिन लोगों का फास्टैग 5 साल पुराना हो गया है, उन्हें इसे रिप्लेस करना होगा. इसके अलावा कुछ और नियम भी हैं, जो आज से लागू हो गए हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top