All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

NPCI ने लॉन्च किया Hello UPI, चैटिंग करके-करते पेमेंट भी कर पाएंगे लोग

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बुधवार को ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में दो कन्वर्सेशनल पेमेंट (Conversational Payments) की पहल शुरू की हैं, जिनका उद्देश्य यूजर्स के लिए सुविधा और पहुंच बढ़ाना है.

ये भी पढ़ें – Petrol-Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स हुए जारी, आज आपके शहर में क्या है भाव

नई दिल्ली. मौजूदा समय में डिजिटल पेमेंट्स के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का एक बेहद लोकप्रिय मोबाइल पेमेंट मेथड है. आए दिन इसमें नए-नए फीचर्स जुड़ते जा रहे हैं. वहीं, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बुधवार को ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में दो कन्वर्सेशनल पेमेंट (Conversational Payments) की पहल शुरू की हैं, जिनका उद्देश्य यूजर्स के लिए सुविधा और पहुंच बढ़ाना है.

‘Hello UPI’ यूजर्स को अपने स्मार्टफोन के साथ बातचीत में शामिल होकर पेमेंट करने की अनुमति देता है. चाहे वह रेस्टोरेंट बिल का बंटवारा करना हो, किसी मित्र को पैसे भेजना हो या यूटिलिटी बिल को भरना हो.

ये भी पढ़ें – LPG के बाद पेट्रोल-डीजल पर बड़ी खुशखबरी दे सकती है सरकार, दिवाली तक इतने कम हो सकते हैं दाम

वॉयस-इनेबल्ड यूपीआई पेमेंट करने में सक्षम होंगे यूजर्स
एक आधिकारिक बयान में एनपीसीआई ने कहा, “कन्वर्सेशनल यूपीआई पेमेंट की शुरूआत से यूजर्स अनुभव में वृद्धि होगी, जिससे वे हिंदी और अंग्रेजी में यूपीआई ऐप्स, टेलीकॉम कॉल और आईओटी (IoT) डिवाइस के माध्यम से वॉयस-इनेबल्ड यूपीआई पेमेंट करने में सक्षम होंगे. जल्द ही कई अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में ये सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें – इंडिगो, एयर इंडिया सहित ये फ्लाइट हुईं कैंसिल, कोई दे रही रिफंड, तो कोई री-शेड्यूल की सुविधा

‘Bharat BillPay Connect’ भी लॉन्च, वॉयस कमांड से करें बिल पेमेंट
एनपीसीआई ने ‘भारत बिलपे कनेक्ट’ भी लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य बातचीत के माध्यम से बिल पेमेंट करना है. ‘भारत बिलपे कनेक्ट’ यूजर्स को एलेक्सा जैसे लोकप्रिय वॉयस असिस्टेंट के साथ स्वाभाविक बातचीत के माध्यम से या फीचर फोन, स्मार्टफोन या मर्चेंट साउंडबॉक्स के माध्यम से अपने बिलों का पेमेंट करने में सक्षम बनाता है. एनपीसीआई ने कहा, “ग्राहक अपने स्मार्ट होम डिवाइस पर वॉयस कमांड के माध्यम से बिल फेच कर सकते हैं और पेमें कर सकते हैं और तुरंत वॉयस कंफर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा, पेमेंट साउंडबॉक्स डिवाइस के माध्यम से फिजिकल कलेक्शन सेंटर पर किए गए बिल पेमेंट के लिए तत्काल वॉयस कंफर्मेशन सक्षम किया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top