All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

₹3 लाख तक सस्ती मिल रही है Tata Nexon.ev; इस दिन वैलिड है ऑफर, फटाफट करा लें बुकिंग

फेस्टिव सीजन को और भुनाने के लिए ऑटो कंपनियों की ओर से भी ऑफर्स दिए जा रहे हैं. ऑटो मैन्युफैक्चर कंपनी टाटा मोटर्स, जिसके पास सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का पोर्टफोलियो है, ने फेस्टिव ऑफर पेश किए हैं.

फेस्टिव सीजन की शुरुआत लगभग हो चुकी है. 3 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो जाएंगे और उसके बाद से देश में फेस्टिव सीजन शुरू हो जाएगा. इस दौरान लोग नए प्रोडक्ट खरीदने में ज्यादा विश्वास रखते हैं. इस तरह ऑटो सेक्टर में जबरदस्त सेल्स दर्ज की जाती है. फेस्टिव सीजन को और भुनाने के लिए ऑटो कंपनियों की ओर से भी ऑफर्स दिए जा रहे हैं. ऑटो मैन्युफैक्चर कंपनी टाटा मोटर्स, जिसके पास सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का पोर्टफोलियो है, ने फेस्टिव ऑफर पेश किए हैं. कंपनी ने अपनी दमदार और पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार Nexon.ev, Punch.ev और Tiago.ev पर ऑफर्स का ऐलान किया है. इन ऑफर्स के जरिए आप 3 लाख रुपए तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:– Citroen ने ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च की Aircross; मिलेंगे कई धांसू फीचर्स, जानें कीमत

Tata Nexon.ev पर सबसे ज्यादा छूट

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि टाटा नेक्सॉन ईवी पर 3 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. हालांकि ये वेरिएंट पर निर्भर करता है. 3 लाख रुपए की छूट के बाद इस कार की कीमत 12.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो गई है. कंपनी का कहना है कि इतनी बड़ी छूट के बाद इस कार के दाम पेट्रोल वेरिएंट की कीमत के बराबर हो गई है. 

ये भी पढ़ें:– MG Baas Yojana: 4.99 लाख रुपये में MG दे रही Comet EV, क्‍या यह स्‍कीम आपके लिए होगी फायदेमंद? पढ़ें पूरी खबर

Tata Punch.ev पर भी डिस्काउंट

टाटा नेक्सॉन ईवी के अलावा कंपनी ने पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार पंच ईवी पर भी डिस्काउंट ऑफर किया है. Punch.ev पर कंपनी की ओर से 1.20 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये डिस्काउंट वेरिएंट वाइज निर्भर करता है. इसके अलावा Tiago.ev पर भी 40000 रुपए तक की छूट दी जा रही है. हालांकि ये सभी ऑफर्स 31 अक्टूबर तक ही वैलिड हैं. 

ये भी पढ़ें:– ₹1 लाख से कम कीमत में आ गया एक और e-Scooter; सिंगल चार्ज पर दौड़ेगा 100 km

गिर गई Tata Motors की सेल्स 

टाटा मोटर्स की बिक्री देखें तो यहां गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी की घरेलू सेल्स 15 फीसदी गिरी है. सितंबर में कंपनी ने कुल 69694 यूनिट्स को बेचा जबकि सितंबर 2023 में कंपनी ने 82023 यूनिट्स को बेचा था. कुल पैसेंजर व्हीकल की बात करें, जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल भी शामिल है तो ये आंकड़ा 41063 यूनिट्स का रहा है. जबकि सितंबर 2023 में ये आंकड़ा 44089 यूनिट्स का था. यहां 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. FY25 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने रिटेल (वाहन रजिस्ट्रेशन) में 5 फीसदी की गिरावट देखी है. 

कमर्शियल व्हीकल सेक्टर की बात करें यहां भी गिरावट ही दर्ज की गई है. सितंबर में कंपनी ने 28631 यूनिट्स को बेचा था, जबकि सितंबर 2023 में कंपनी ने 37214 यूनिट्स को बेचा था. इस सेगमेंट में 23 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. दूसरी तिमाही में कमर्शियल व्हीकल की कुल बिक्री 79931 यूनिट्स की रही थी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top