All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News : आज Nykaa, Tata Motors, Ashok Leyland, HDFC Bank सहित फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

stock

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 8 अक्‍टूबर 2024 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Nykaa, Tata Motors, Ashok Leyland, HDFC Bank, IRCON International, Lemon Tree Hotels, Nestle India, Axis Bank, Zodiac Energy, Bharat Electronics, Exicom Tele Systems, Cholamandalam Investment and Finance, HEG, Hi-Tech Pipes, Eraaya Lifespaces, Swelect Energy Systems, Puravankara जैसे शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:- Hero Motors ने वापस लिए आईपीओ पेपर; SEBI को दी जानकारी, जानिए क्या रही बड़ी वजह

आज इनके आएंगे नतीजे

आज 8 अक्‍टूबर 2024 को सितंबर तिमाही के लिए अर्निंग सीजन में कुछ कंपनियां अपने नतीजे जारी करेंगी. इनमें Navkar Corporation, Transformers and Rectifiers India, VL E-Governance & IT Solutions, Darshan Orna, Emerald Finance, Gautam Gems, Hawa Engineers और Integra Switchgear शामिल हैं. 

Nykaa

Nykaa ने सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में करीब 23 फीसदी रेवेन्‍यू ग्रोथ दर्ज की है. हालांकि, वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में फैशन कंजम्‍पशन में कमजोर मांग देखी गई है. त्योहारी और शादी के मौसम के कारण दूसरी छमाही में इंडस्‍ट्री में धीरे-धीरे सुधार देखने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:- IPO News : कल खुलेगा गरुड़ कंस्‍ट्रक्‍शन का आईपीओ, पैसे लगाने से पहले जान लें ग्रे मार्केट दे रहा कैसे संकेत

Tata Motors

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली लग्जरी कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की जुलाई-सितंबर तिमाही में रिटेल सेल्‍स 3 फीसदी घटकर 1,03,108 यूनिट रह गई. इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में जेएलआर की रिटेल सेल्‍स पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 3 फीसदी बढ़कर 2,14,288 यूनिट हो गई.। टाटा मोटर्स ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में जेएलआर ने 86,000 इकाइयों का उत्पादन किया जो एक साल पहले की समान तिमाही के 93,000 वाहनों की तुलना में 7 फीसदी कम है. 

Ashok Leyland

हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने बिलियन इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (ग्रुप बिलियनई की सदस्य) को इलेक्ट्रिक ट्रक की आपूर्ति शुरू की. अशोक लेलैंड को ग्रुप बिलियनई से 180 इलेक्ट्रिक ट्रक की आपूर्ति करने का ठेका मिला है, जिन्हें चेन्नई-बेंगलुरु, चेन्नई-विजयवाड़ा मार्गों पर चलाया जाएगा. 

ये भी पढ़ें:- फायदे का सौदा नहीं हुंडई का IPO! इन्वेस्टमेंट फर्म ने बताई कई वजह, पैसा लगाने से पहले जानिए 5 बड़ी बातें

HDFC Bank

एचडीएफसी बैंक बोर्ड ने एचडीएफसी एजुकेशन एंड डेवलपमेंट सर्विसेज में वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स (दिल्ली) को 192 करोड़ रुपये में 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दे दी है. वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी की एक संबंधित पार्टी है, जो एचडीएफसी बैंक की सहायक कंपनी है.

IRCON International

एपेक्स बिल्डसिस ने इरकॉन के खिलाफ 38.7 करोड़ रुपये का क्‍लेम दायर किया है. क्‍लेम का निर्णय एक आर्बिट्रल ट्रिब्‍यूनल द्वारा किया जा रहा है. एपेक्स बिल्डसिस इरकॉन के लिए एक ठेकेदार है, और पोटेंशियल फाइनेंशियल इंम्‍लीकेशंस विवादों या क्‍लेम के अंतिम निर्णय पर निर्भर करेगा. 

Lemon Tree Hotels

लेमन ट्री होटल्‍स ने राजस्थान के उदयपुर में 54 कमरों वाली होटल संपत्ति के लिए लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. संपत्ति का प्रबंधन कंपनी की सहायक कंपनी कार्नेशन होटल्स द्वारा किया जाएगा और वित्त वर्ष 2027 में इसके खुलने की उम्मीद है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top