Xiaomi 11i Hypercharge: देश में अगले साल शाओमी अपना दमदार स्मार्टफोन उतारने वाली है. कंपनी ने दावा किया है कि ये फोन मात्र 15 मिनट मे फुल चार्ज हो जाएगा.
Xiaomi 11i Hypercharge: अगले साल शाओमी अपने यूजर्स को नए साल का सबसे बेहतरीन गिफ्ट देने वाला है. अगले साल के पहले हफ्ते यानी 6 जनवरी को शाओमी, 11i Hypercharge को भारत में लॉन्च करेगा. ये भारत का सबसे तेज चार्जिंग कैपिसिटी वाला फोन होगा. कंपनी ने दावा किया है कि ये स्मार्टफोन मात्र 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा. इस फोन में यूजर्स को 120W का फास्ट चार्जर मिलेगा.
कंपनी ने ट्वीट कर दी जानकारी
कंपनी ने ट्वीट कर बताया कि भारत में ये स्मार्टफोन 6 जनवरी को लॉन्च होगा और इसे अबतक का सबसे तेज चार्जिंग वाला स्मार्टफोन बताया गया है. इस फोन में यूजर्स को 120hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा.
Xiaomi 11i Hypercharge के संभावित फीचर्स
शाओमी का ये फोन रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 5जी का रिब्रांडेड वर्जन होगा. ये पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है. इस फोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले (AMOLED Display) मिल सकता है. इसके अलावा फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है, जो स्क्रीन को टूटने से बचाता है. इसमें MIUI 12.5 बेस्ड एंड्रॉयड 11 ओएस मिलेगा.
शाओमी इंडिया के सीनियर मार्केटिंग मैनेजर संदीप शर्मा ने एक ट्वीट में बताया कि ये स्मार्टफोन 1200 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा. इस फोन में ब्राइट एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा. इसमें फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन मिलेगा.
Xiaomi 11i Hypercharge का संभावित कैमरा
इस फोन में 108 मेगापिक्सर का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है. जबकि सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. वहीं तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सर का है. वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 4500mAh की दमदार बैटरी दी गई है.