All for Joomla All for Webmasters
समाचार

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजे, अब तक 11 सीटों के आए परिणाम; भाजपा और आप में कड़ी टक्कर

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजों की काउंटिग जारी है. इस चुनाव  में भाजपा-आप की कड़ी टक्कर है. नगर निगम चुनाव में पहली बार आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ा है. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते इन चुनावों के परिणामों का खासा महत्व है.

चंडीगढ़: चंड़ीगढ़ नगर निगम चुनाव  (Chandigarh Municipal Corporation Election Result) के नतीजे आज घोषित होने हैं. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह चुनाव बेहद ही खास माना जा रहा है. बता दें कि चंडीगढ़ नगर निगम के कुल 35 वार्ड में 24 दिसंबर 2021 को वोटिंग हुई थी. इन वार्ड में कुल 203 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. चंढ़ीगड़ नगर निगम चुनाव में फिलहाल आम आदमी पार्टी और भाजाप की बीच कड़ी टक्कर है. वोटों की गिनती सुबह 9 बजे से हुई है. वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस के सचिवन गालव ने आम आदमी पार्टी के चंद्रमुखी शर्मा को हरा दिया है. सचिन ने 285 वोटों से जीत हासिल की है. आम आदमी पार्टी पार्टी के लिए ये बड़ झटका है. बता दें आज दोपहर तक चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.

चंड़ीगढ़ नगर निगम चुनाव परिणाम के सभी ताजा अपडेट

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के परिणाम धीरे-धीरे सामने आ रह रहे हैं. अबतक 11 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. बता दें कि चड़ीगढ़ की 35 सीटों के लिए मतगणना हो रही है. आम आदमी पार्टी और भाजपा की बीच कड़ी टक्कर चल रही है. आम को पांच, भाजपा- 4 तो कांग्रेस 2 सीटे जीती है. वहीं चंडीगढ़ के पूर्व मेयर देवेश मोदगिर हार चुके हैं.

जानें-पिछले बार क्या थे नतीजे

साल 2016 में भाजपा और अकाली दल के गठबंधन ने 26 वार्ड में से 20 पर जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस के हाथ चार सीट आई थी. बाकी एक सीट पर अकाली और दूसरी निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी. देखना होगा इस चुनाव में किसको जीत मिलेगी। इस चुनाव को विधानसभी चुनाव की जीत पर भी असर पड़ सकता है. ऐसे में इस चुनाव के परिणाम काफी मायने रखते हैं.

इस बार चौतरफा है मुकाबला

बता दें कि इस बार के चंडीगड़ नगर निगम चुनाव में चौरतरफा मुकाबला है. भाजपा, आप और अकाली दल प्लस बीएसपी के गठबंधन मैदान में हैं. बता दें कि इस बार आम आदमी पार्टी पहली बार नगर निगम चुनाव में किस्मत आजमा रही है. वहीं अकाली दल ने भाजपा से अलग होकर भाजपा  संग गठबंधन किया है. तो इस मायने में इस बार के नतीजे काफी महत्वपूर्ण है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top