All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

नंबर 2 के अमीर से कोसों आगे निकले एलन मस्क, एक ही दिन में कमाए 21 अरब डॉलर, कैसे?

elon musk

2021 के बाद कल का दिन टेस्ला का शेयर के लिए सबसे बेहतरीन दिनों में से एक रहा. शेयरों में जबरदस्त तेजी आई और एलन मस्क की प्रॉपर्टी में 21 अरब डॉलर का इजाफा हो गया. एलन मस्क की संपत्ति अब दूसरे नंबर के अमीर से 50 अरब डॉलर ज्यादा हो गई है.

ये भी पढ़ें:- Gold-Silver Rate Today 25 October 2024: आज सोने-चांदी के दाम कितनी हुई बढ़त- गिरावट, यहां जानें अपने शहर के रेट

Elon Musk Net Worth : कहते हैं पैसे को पैसा खींचता है. मतलब पैसा उन्हीं की तरफ जाता है, जिनके पास पहले से बहुत पैसा होता है. अब एलन मस्क को ही देख लीजिए. मस्क तो यूं भी दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं, मगर कल एक ही दिन में उनकी संपत्ति में लगभग 1,57,000 करोड़ रुपयों का इजाफा हो गया. गुरुवार को वॉल स्ट्रीट पर टेस्ला के शेयरों में 19 फीसदी की तेजी के चलते उनकी कुल संपत्ति 21 अरब डॉलर और बढ़ गई.

इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी के ताजा इनकम रिपोर्ट ने बाजार में एक बड़ा उछाल ला दिया. Forbes की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार सुबह 11:30 बजे तक टेस्ला का शेयर मूल्य 19 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया था. अमेरिकी बाज़ार में निवेशकों ने कंपनी की तीसरी तिमाही के मुनाफे पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी, जो पिछले आठ तिमाहियों में सबसे अधिक था.

ये भी पढ़ें:- चाय की चुस्कियों पर पड़ी महंगाई की मार, तेल-साबुन भी होगा महंगा, कीमत बढ़ाने की तैयारी में हिंदुस्तान यूनिलीवर

क्या कह रहे हैं विश्लेषक?
मॉर्गन स्टेनली के विश्लेषक एडम जोनास ने बताया कि यह इनकम रिपोर्ट ‘हमें याद दिलाती है कि ऑटो बिजनेस को लाभदायक तरीके से बढ़ाना टेस्ला के लिए एक प्राथमिकता बनी हुई है.’ टेस्ला के सबसे बड़े शेयरधारक और सीईओ एलन मस्क ने इस रिपोर्ट के साथ अपनी संपत्ति में जबरदस्त 21 अरब डॉलर (1,57,000 करोड़ रुपये) का इजाफा किया, जिससे अब वे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति से 3,75,000 करोड़ रुपये (लगभग 50 अरब डॉलर) आगे निकल गए हैं.

यह टेस्ला का शेयर बाज़ार में मार्च 2021 के बाद से सबसे अच्छा दिन था. गुरुवार को, टेस्ला की बाज़ार पूंजीकरण में 8,75,000 करोड़ रुपये (लगभग 117 अरब डॉलर) की वृद्धि दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें:-  Petrol-Diesel Price Today: सुबह-सुबह अपडेट हो गई कीमत; क्या आज मिल गई खुशखबरी

एलन मस्क के नेतृत्व में कंपनी ने तीसरी तिमाही में 16,500 करोड़ रुपये (लगभग 2.2 अरब डॉलर) का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक था, जबकि कंपनी की राजस्व में आठ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,87,500 करोड़ रुपये (लगभग 25.2 अरब डॉलर) हुई.

Briefing.com के बाज़ार विश्लेषक पैट्रिक ओ’हेयर ने कहा, “अभी के लिए टेस्ला की रिपोर्ट और उसके भविष्य के दृष्टिकोण के प्रति उत्साह प्रमुख रूप से कीमतों को बढ़ा रहा है.”

ये भी पढ़ें:-  Patanjali Foods ने किया 400% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट, बाजार बंद होने के बाद जारी किए नतीजे

एलन मस्क की बुधवार की घोषणा का असर
निवेशकों के सेंटीमेंट्स को एलन मस्क की बुधवार की घोषणाओं ने भी बल दिया. मस्क ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता अगले साल कैलिफोर्निया और टेक्सास में सार्वजनिक ड्राइवरलेस राइड-हेलिंग सेवाओं की शुरुआत करेगा. मस्क ने टेस्ला की तिमाही इनकम कॉल में कहा, ‘हमें लगता है कि अगले साल ड्राइवरलेस टेस्ला गाड़ियों द्वारा भुगतान किए गए राइड्स उपलब्ध होंगे.’

उन्होंने बताया कि टेस्ला वर्तमान में सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में अपने कर्मचारियों को एक ऐप-बेस्ड राइड-हेलिंग सेवा प्रदान कर रहा है, जिसमें एक सेफ्टी ड्राइवर शामिल है. यह बयान मस्क द्वारा दो सप्ताह पहले की गई उस प्रतिज्ञा पर ज़ोर देता है और उसे विस्तार भी देता है, जहां उन्होंने टेस्ला के रोबोटैक्सी के उद्घाटन के समय कहा था कि 2025 में चुनिंदा टेस्ला गाड़ियों में ‘बिना निगरानी’ सेल्फ-ड्राइविंग लागू होने की संभावना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top