All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

इलेक्ट्रिक वाहन पर इस कंपनी को मिली गुड न्यूज, रॉकेट बना शेयर, खरीदने की मची लूट

electric_bus

Gensol Engineering stock: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। कंपनी के शेयर 7% तक चढ़ गए और 1271.10 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें– IPO Calendar: कमाई का मौका! अगले हफ्ते जारी होंगे 4 नए इश्‍यू, शेयर बाजार में ल‍िस्‍ट होंगे 5 IPO

कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, जेनसोल इंजीनियरिंग की सहायक कंपनी जेनसोल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) से इलेक्ट्रिक वाहन के लिए सर्टिफिकेट और मंजूरी मिल गई है। 

क्या है डिटेल 

कंपनी ने कहा, “यह सर्टिफिकेट वाहन होमोलोगेशन प्रक्रिया का समापन करता है, जिसमें नियंत्रित प्रयोगशाला वातावरण और विविध भूभाग स्थितियों पर वाहन परीक्षण शामिल है।” यह भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन के आधिकारिक लॉन्च और बिक्री का मार्ग प्रशस्त करता है।

ये भी पढ़ें– लिक्विडिटी में सुधार के लिए केनरा बैंक बोर्ड ने 1:5 स्टॉक स्पिलिट को दी मंजूरी, जानें- बैंक ने क्यों उठाया ये कदम?

डीकार्बोनाइजिंग गतिशीलता के बड़े मिशन में योगदान देने वाली नई आधुनिक इलेक्ट्रिक कार का निर्माण पुणे के चाकन में एक ग्रीनफील्ड प्लांट में किया जाएगा, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 30,000 कारों की होगी। कॉम्पैक्ट टू-डोर, टू-सीटर इलेक्ट्रिक वाहन में मूनरूफ, पर्याप्त बूट स्पेस, इन-केबिन ड्राइवर सहायता तकनीक, एक व्यापक प्रौद्योगिकी स्टैक और एआई-संचालित क्लाउड एनालिटिक्स है।

कंपनी के बारे में

जेनसोल सोलर एनर्जी सेक्टर पर ध्यान केंद्रित करते हुए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) सेवाओं में माहिर है।

ये भी पढ़ें–Bharat Highways InvIT IPO: क्या सरकारी है ये कंपनी? आईपीओ लगाएं या नहीं? क्या है ग्रे-मार्केट प्रीमियम

इसकी पुणे में एक इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उत्पादन सुविधा है जो इलेक्ट्रिक तिपहिया और चार पहिया वाहन बनाती है। कंपनी का मार्केट कैप 4,527.33 करोड़ रुपये है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top