Online Gold Silver Buy : धनतेरस पर घर बैठे सोना-चांदी खरीदने के लिए आप MMTC-PAMP प्लेटफार्म से ऑर्डर दे सकते हैं. ऑनलाइन ऑर्डर देते समय ध्यान रहे कि बिलिंग एड्रेस के आधार डिलीवरी की तारीख अलग-अलग हो सकती है.
ये भी पढ़ें:–ITR filing: अब ये टैक्सपेयर्स 15 नवंबर तक भर सकेंगे आईटीआर, सरकार ने फिर से बढ़ाई डेडलाइन
Gold Silver Buying Steps on Dhanteras 2024: धनतेरस को ज्यादातर लोग सोना और चांदी खरीदने के लिए शुभ दिन मानते हैं. इस बार धनतेरस 29 अक्टूबर 2024, यानी मंगलवार को है. अगर आप धनतेरस पर अपने स्थानीय ज्वेलरी स्टोर से सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको घंटों लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ सकता है. इससे बचने का एक आसान तरीका ऑनलाइन शॉपिंग करना है. अगर आप ऑनलाइन महंगे सामान खरीदने या सेलर की विश्वसनीयता को लेकर चिंतित हैं, तो MMTC-PAMP (MMTC-PAMP), तनिष्क (Tanishq) और मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स (Malabar Gold & Diamonds) जैसे प्रतिष्ठित प्लेटफार्म से ही शॉपिंग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:–लाखों राशन कार्ड धारकों को लगेगा झटका, तीन महीने से राशन नहीं लेने वालों पर होगा यह एक्शन
घर बैठे यहां से खरीद सकते हैं सोना-चांदी
MMTC-PAMP भारत सरकार की मेटल एंड मिनरल ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन (Metals and Minerals Trading Corporation of India-MMTC) और स्विट्जरलैंड की PAMP कंपनी का ज्वॉइंट वेंचर है.
MMTC-PAMP से घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से सोना और चांदी खरीदने के लिए यहां स्टेप बाय स्टेप गाइड देखें.
- ऑनलाइन सोना और चांदी खरीदने के लिए सबसे पहले MMTC-PAMP की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
- अब सोना या चांदी का चयन करने के लिए स्क्रीन पर नजर आ रहे ‘Products’ सेक्शन पर क्लिक करें.
- अगर आपको चांदी खरीदना है तो Products सेक्शन के Silver सब-सेक्शन में उपलब्ध क्वॉइन या बार या अन्य विकल्प में से किसी को एक चुनें.
- धनतेरस और दीवाली पर अगर आप सिल्वर क्वॉइन खरीदना चाहते हैं तो सिल्वर क्वॉइन सेक्शन में उपलब्ध विकल्पों में से किसी एक को चुनें और आगे बढ़ें.
- उसके बाद जिस भी पते पर आप सिल्वर मंगाना चाहते हैं वहां का पिन कोड डालकर चेक कर लें कब तक डिलीवरी हो जाएगी. अगर आपको साथ में कुछ और आर्डर करना है तों यहां आप पसंदीदा सिल्वर क्वॉइन को अपने कार्ट में जोड़ सकते हैं या सीधे बिलिंग प्रक्रिया के लिए ‘BUY NOW’ बटन पर क्लिक कर सकते हैं.
- एक नया पेज खुलेगा जहां आप अगर आपके पास पहले से कोई कूपन कोड है तो उसका लाभ उठाने के लिए शॉपिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि इस वक्त MMTC-PAMP पोर्टल की ओर से ग्राहकों को स्पेशल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. यह ऑफर चुनिंदा प्रोडक्ट पर लागू है. स्पेशल डिस्काउंट ऑफर पाने के लिए ग्राहकों को चुनिंदा प्रोडक्ट के लिए ऑर्डर देते वक्त DHA2024 कूपन कोड करना होगा.
- अब ‘CHECKOUT SECURELY’ बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको MMTC-PAMP प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाने या पहले से बने खाते की इमेल आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉग-इन करने के लिए कहा जाएगा.
- फिर जिस भी पते पर आप सिल्वर क्वॉइन मंगाना चाहते हैं उसकी डिटले भरने के लिए कहा जाएगा.
इसके बाद ‘PROCEED TO PAYMENT’ पर क्लिक करें. - शॉपिंग के लिए MMTC-PAMP प्लेटफार्म राजोरपे पेमेंट गेटवे (Rajorpay) का इस्तेमाल करता है, जिसमें भुगतान करने के लिए क्रेडिट-डेबिट कार्ड, नेट-बैंकिंग और UPI जैसे विकल्प मिलते हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि यहां ग्राहकों को कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प नहीं मिलता है. 2 लाख रुपये से अधिक बिल आने पर PAN डिटेल देना जरूरी है. PAN डिटेल की जरूरत के समय यह चेक कर लें बिलिंग एड्रेस में दिया गया नाम पैन पर दर्ज नाम से मैच कर रहा है या नहीं.
ये भी पढ़ें:–Best FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर इन बैंकों में मिल रहा है बेहतर रिटर्न, निवेश से पहले चेक करें पूरी लिस्ट
इसी तरह गोल्ड क्वॉइन, बार और अन्य आइटम्स भी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. ऑनलाइन ऑर्डर देते समय ध्यान रहे कि बिलिंग एड्रेस के आधार डिलीवरी डेट अलग-अलग हो सकती है. MMTC-PAMP की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक एक ग्राम गोल्ड की कीमत 8,970 रुपये है, पोर्टल पर यह कीमत 99.99 फीसदी प्योरिटी वाले गोल्ड की बताई गई है. यहां से 10 ग्राम गोल्ड बार खरीदने के लिए ग्राहकों को 88,570 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं 999.9 प्योरिटी वाले सिल्वर क्वॉइन की कीमत 1,570 रुपये बताई गई है.
MMTC-PAMP प्लेटफार्म पर इन दिनों 100% गारंटीड बायबैक प्रोग्राम भी चल रहा है. ग्राहक इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. प्लेटफार्म से हर खरीद के साथ आपको प्योरिची सर्टिफिकेट और डिटेल इनवॉइस मिलता है, जिसमें उस दिन की सोने की दर और सीधे बैंक ट्रांसफर के जरिए भुगतान करने की सुविधा होती है. बताया जा रहा है कि MMTC-PAMP प्लेटफार्म को लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (LBMA) से गुड डिलीवरी गोल्ड और सिल्वर रिफाइनर की मान्यता भी हासिल है.