All for Joomla All for Webmasters
वित्त

SBI GOLD LOAN: Yono ऐप के साथ जीरो प्रोसेसिंग चार्ज पर मिलेगा गोल्ड लोन, जानें ब्याज और बाकी डीटेल्स

gold

Sbi Gold Loan Scheme: घर में पड़े सोने को आप अगर आप अपने फायदे में लाना चाहते हैं, तो जानिए एसबीआई की गोल्ड लोन स्कीम के बारे में.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. ये अपने ग्राहकों को होम लोन, पर्सनल लोन आदि तो देता ही है लेकिन अब गोल्ड देने के लिए भी एसबीआई जाना जाने लगा है. SBI ने कुछ समय पहले अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर गोल्ड लोन से जुड़ी जानकारी भी दी थी. आपको इसमें अच्छे ऑफर्स के फायदे भी मिल जाते हैं. इस गोल्ड लोन से मिले पैसे का उपयोग आप अपनी कई जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं.

न्यूनतम राशि और कितना इंटरेस्ट रेट 


एसबीआई से गोल्ड लोन आपको 7.50फीसदी की दर पर मिल जाता है. साथ ही गोल्ड लोन लेने के लिए न्यूनतम राशि 20,000 रुपए है. वहीं अधिकतम लोन राशि 50 लाख रुपए तक है. 

आयु सीमा और अवधि 


गोल्ड लोन, 18 साल से अधिकतम 70 साल तक का कोई भी व्यक्ति ले सकता है. इस लोन की अवधि 36 महीने यानि कि 3 साल की है. गुणवत्ता और मात्र के मामले में वैरीफाइड सोने के गहने स्वीकार किए जाते हैं.

प्रोसेसिंग चार्ज 


अगर आप SBI YONO ऐप के द्वारा इसके लिए अप्लाई करते हैं तो प्रोसेसिंग फीस जीरो है, अन्यथा 0.25%+GST, न्यूनतम 250रुपए+GST चार्ज है.

किस उद्देश्य से ले सकते हैं गोल्ड लोन


एसबीआई के इस गोल्ड लोन की सुविधा का उपयोग शिक्षा, शादी, मेडिकल बिल चुकाने आदि कई जरूरतों के लिए किया जा सकता है. लेकिन पैसों का इस्तेमाल सट्टे आदि अवैध्य काम के लिए नहीं किया जाना चाहिए.

अलग-अलग योजनाओं के लिए भुगतान की अवधि 


गोल्ड लोन के लिए भुगतान अवधि, 36 महीने है. वहीं लिक्विड गोल्ड लोन के लिए ये अवधि 36 महीने है और बुलेट री-पेमेंट गोल्ड लोन के लिए 12 महीने है.

इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत 


1. ठीक तरह से भरा हुआ आवेदन फॉर्म
2. 2 पासपोर्ट साइज फोटो 
3.आवेदक के kyc डॉक्यूमेंट/ एड्रेस और आईडी प्रूफ के लिए 
4. आय प्रमाण पत्र 
5. बिना पढ़े लिखे आवेदकों के लिए गवाह होना जरूरी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top